27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औराई के अमनौर गांव में भीषण डकैती

औराई के अमनौर गांव में भीषण डकैतीहथियारबंद डकैतों ने पांच घरों को बनाया निशानासाठ भर सोना, पचास भर चांदी व करीब डेढ लाख नकदी की लूट डकैती के दौरान तीन राउंड गोली के साथ तीन बम भी फोड़ेसुमन पांडेय के गर्दन में लगा गोली का छर्रामौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस फोटो. 11 जन […]

औराई के अमनौर गांव में भीषण डकैतीहथियारबंद डकैतों ने पांच घरों को बनाया निशानासाठ भर सोना, पचास भर चांदी व करीब डेढ लाख नकदी की लूट डकैती के दौरान तीन राउंड गोली के साथ तीन बम भी फोड़ेसुमन पांडेय के गर्दन में लगा गोली का छर्रामौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस फोटो. 11 जन औराई 1चित्र परिचय: घर में छानबीन करते डीएसपी मुत्तफिक अहमद फोटो. 11 जन औराई 1एचित्र परिचय: गोली के छर्रा से जख्मी गृहस्वामी सुमन पांडेयफोटो. 11 जन औराई 1बीचित्र परिचय: बिखरे सामान दिखाते घर के सदस्यफोटो. 11 जन औराई 1 सीचित्र परिचय: डकैती के बाद खाली पड़ी गोदरेज आलमारीफोटो. 11 जन औराई 1 डीचित्र परिचय: घटनास्थल पर जुटी ग्रामीणों की भीड़ प्रतिनिधि, औराईऔराई थाना क्षेत्र के अमनौर गांव के पांच घरों में रविवार की रात हथियारबंद डकैतों ने भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया. पांच घरों से करीब बीस लाख की संपत्ति लूटकर ले गये. लूटपाट के दौरान डकैतों ने फायरिंग व बम विस्फोट कर दहशत फैला दी. घर के लोगों के साथ मारपीट भी की. डकैतों ने उदयशंकर पांडेय, सुमन पांडेय, शशिमोहन पांडेय, राममोहन पांडेय व सूर्यमोहन पांडेय के घरों को निशाना बनाया. गोली के छर्रा से सुमन पांडेय जख्मी हो गये. सूर्यमोहन पांडेय के र्फद बयान के आधार पर पच्चीस अज्ञात पर बीस लाख मूल्य के सोना, चांदी के जेवरात व डेढ लाख नकदी के लूट का मामला दर्ज किया गया है. गृहस्वामी के अनुसार उदय शंकर पांडेय व सुमन पांडेय सगे भाई हैं. उनके चाचा के लड़के शशिमोहन पांडेय, राममोहन पांडेय व सूर्यमोहन पांडेय हैं. सभी एक ही बड़े मकान में रहते हैं. रात 11 बजकर 40 मिनट पर बीस-पच्चीस की संख्या में डकैतों ने धावा बोला. घर के दक्षिणी दिशा में लकड़ी के दरवाजा को डकैतों ने तोड़ना चाहा. उस समय घर के अधिकांश लोग जगे हुये थे. आहट सुनकर लोग उधर गये तो उन्हें खतरे का अहसास हुआ. घर के लोगों ने अंदर से दरवाजे को पकड़ लिया ताकि डकैत उसे तोड़ न सकें. यह देख डकैतों ने पिस्टल से तीन बार हवाई फायरिंग कर दिया. इससे घर के लोग सहम कर पीछे हट गये और डकैत अंदर घुस आये. वे पिस्टल, बम, कुल्हाड़ी व फरसा से लैस थे. हर घर में घुसकर की लूटपाट करीब 20 से 35 उम्र वर्ग के डकैतों में चार ने चेहरे को ढंक रखा था. वे संकेतों में बातें कर रहे थे. सबसे पहले डकैतों ने उदय शंकर पांडेय के घर में प्रवेश किया. उनके घर से पत्नी रंजना देवी के दो सेट साेने का कंगन, दो सेट कान की बाली, लॉकेट सहित कुल बीस भर सोना व बीस हजार नकद व पचास भर चांदी के आभूषण लूटा. इसके बाद सुमन पांडेय के घर में घुसकर कुछ आभूषण के साथ करीब पचास हजार नकदी लूट ली. सुमन पांडेय की बालू-सीमेंट की दुकान है. इन दोनों भाइयों को लूटने के बाद उसी मकान के दूसरे हिस्से में रहने वाले शशि मोहन पांडेय के घर में डकैत घुसे. उनके घर में गोदरेज की आलमारी का ताला तोड़कर सोने का एक हार, कान का दो सेट, दो चेन, एक लॉकेट, चार अंगूठी, पांच चांदी का कटोरा व पच्चीस हजार नकद लूटा. इसके बाद वे उनके दूसरे भाई सूर्यमोहन पांडेय के घर में घुस कर पचास हजार नकद, एक मोबाइल व कुछ गहने समेटा. तीसरे भाई राममोहन पांडेय बीमार बेटे के इलाज के लिये पत्नी समेत दिल्ली गये हुये हैं इसलिये उनके घर में कितने की डकैती हुई इसका पता नहीं चल सका है. वैसे कुल मिलाकर साठ भर सोना, चांदी व करीब डेढ़ लाख नकदी समेट कर डकैत निकल गये. हम अमीर को लूट रहे हैं, पीछे हट जाओआधा घंटा तक लूटपाट मचाने के बाद सभी डकैत करीब 12 बजकर दस मिनट पर घर से निकल कर दक्षिण दिशा की ओर पैदल निकल गये. इस बीच गोली और बम की आवाज सुनकर कुछ ग्रामीण एकत्र हुये लेकिन डकैतों की धमकी से उनके कदम ठिठक गये. डकैतों ने यह भी कहा कि कोई आगे बढ़ा तो बम मार देंगे. हम अमीर को लूट रहे हैं. इतना कहते हुये सभी आराम से चले गये. घटना के चार घंटे बाद पहुंची पुलिस डकैतों के जाने के बाद ग्रामीण वहां जुट गये. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. लेकिन पुलिस घंटों बाद सुबह करीब चार बजे घटनास्थल पर पहुंची. औराई थानाध्यक्ष जंगो राम, एएसआई आरिज ऐहकाम, आर एन शर्मा व लालदेव राम दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. कुछ देर बाद अन्य थानों की पुलिस भी पहुंची. घटनास्थल से आठ एमएम की गोली का दो खोखा व तीन लाठियां बरामद की. तहकीकात के बाद इसकी सूचना जिला मुख्यालय को दी. थोड़ी देर बाद इंस्पेक्टर आर के लाल पहुंचे. दोपहर में डीएसपी एम अहमद भी पहुंचे. श्वान दस्ते ने घटनास्थल पर छानबीन की. डीएसपी ने तीन दिनों के भीतर घटना का खुलासा करने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया. इधर भीषण डकैती से घर के लोग सहमे हुये हैं. घर के हर सदस्य के चेहरे पर खौफ साफ नजर आता है. कोई कुछ बताने को तैयार नहीं है. संदिग्धों को मंडराते देख औराई पुलिस को ग्रामीणों ने दी थी सूचना कुछ ग्रामीणों ने बताया की रविवार को दिन में दो बोलेरो से कुछ संदिग्ध बागमती बांध होकर गांव में आये थे. गांव का चक्कर लगाकर वे लौट गये थे. लौटने के क्रम में अमनौर बाजार मे मिठाई खरीदी थी. इसकी सूचना ग्रामीणों ने औराई थाने में भी दी थी लेकिन पुलिस शाम में गश्ती की खानापुरी कर लौट गयी. ग्रामीणों का कहना है कि यदि उस समय पुलिस सक्रिय हुई होती तो न केवल डकैती की घटना को टाला जा सकता था बल्कि डकैतों की धरपकड़ भी हो जाती. मुखिया पंकज पांडेय, सोगारथ सहनी, पिन्टू रहमानी, इन्दल सहनी आदि ने कहा है कि कहां है पुलिस और कहां है कानून-व्यवस्था. इस तरह धड़ल्ले से अपराध की घटनाएं हो रही हैं लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है. ग्रामीणों ने सघन पुलिस गश्ती व अमनौर में पुलिस पिकेट खोले जाने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें