मुजफ्फरपुर: श्रम संसाधन विभाग की ओर से शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए 11 दिसंबर (बुधवार) से नियोजन सह मार्गदर्शन मेला लगेगा. विभाग की ओर से गन्नीपुर स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) में एक दिवसीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन होगा.
12 दिसंबर को विपिन उच्च विद्यालय बेतिया व 14 दिसंबर को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मोतिहारी में जिला स्तरीय एक दिवसीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेला लगेगा.
इसमें न्यू हेल्थ केयर सॉल्यूशन, नव भारत फर्टिलाइजर्स, कटिहार शिव शक्ति, जी 4 एस सिक्योरिटी सर्विस जमशेदपुर, कमांडो सिक्योरिटी सर्विस जमशेदपुर, वर्घमान यार्नस एंड फेब्रिक्स हिमाचल प्रदेश, होप केयर सिक्योरिटी सर्विस पटना, रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस न्यू डेल्ही, एजीज ग्लोबल, भारत एक्सा लाइफ इंश्योरेंस पटना, कोनार्क सिक्योरिटी सर्विस पटना, राज रे सिक्योरिटी सर्विस जमशेदपुर, भारत इंडस्ट्रीयल गार्ड सर्विस गुजरात की कंपनियां मेला में स्टॉल लगायेगी. इसकी जानकारी सहायक निदेशक नियोजन विपिन बिहारी ने दी.