मुजफ्फरपुर: एसकेएमसीएच में बुधवार को भरती किये गये बोचहां के रामपुर जयपाल गांव की आठ वर्षीय चांदनी कुमारी की मौत गुरुवार की सुबह हो गयी. डॉक्टर ने कहा कि बच्ची का किडनी फेल हो गयी थी, जबकि बेतिया के तीन वर्षीय सुंदर खां को भरती किया गया.
वह तेज बुखार व चमकी से पीड़ित था. इस तरह इस बीमारी से पीड़ित बच्चों की संख्या 30 तक पहुंच गयी है. जबकि अब तक इस बीमारी से पांच बच्चों की मौत हो चुकी है. एसकेएमसीएच के पीयूसीआई वार्ड में पांच बच्चों का इलाज किया जा रहा है.
इसमें गंभीर रूप से बीमार शुभम कुमार, अनिल कुमार, विकास कुमार, सुंदर खां व अजमत शामिल हैं. अन्य बच्चों को अलग वार्ड में रखा गया है. हालांकि केजरीवाल व सदर अस्पताल में कोई बच्च भरती नहीं है. एसकेएमसीएच में पोटोकॉल के तहत सभी बच्चों का इलाज किया जा रहा है. शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ जेपी मंडल ने कहा कि बीमारी के लक्षण के हिसाब से बच्चों का इलाज किया जा रहा है. कुछ बच्चों में अपेक्षाकृत सुधार हुआ है. बीमारी से पीड़ित होने पर जल्दी पहुंचने वाले बच्चे की स्थिति सुधर रही है.