जिला परिषद : सीटों के आरक्षण में फेरबदल, 37 सीटें आरक्षित – जिप आरक्षण का रोस्टर तैयारअनुमोदन के लिए भेजा जायेगा आयोग के पास – जिप अध्यक्ष चंदा देवी व उपाध्यक्ष प्रमिला देवी की भी बदली सीट – जिला परिषद में महिला पार्षदों का दब-दबा रहेगा कायम, मिलीं 27 सीटें उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरपंचायत सरकार के लिए इस साल हाेने वाले चुनाव के लिए जिला परिषद की सभी 54 सीटों के लिए आरक्षण रोस्टर तैयार कर लिया गया है. अधिकांश सीटों के आरक्षण में फेर बदल किया गया है. इसमें जिला परिषद अध्यक्ष चंदा देवी व उपाध्यक्ष प्रमिला देवी की सीट भी शामिल हैं. वहीं मुशहरी निर्वाचन क्षेत्र संख्या के पार्षद मुक्तेश्वर सिंह को भी दूसरी सीट तलाश करनी पड़ेगी. उनकी सीट अनुसूचित जाति के कोटे में चली गयी है. इसी तरह जिप की अन्य सभी सीटों के आरक्षण में भारी उलटफेर हुआ है. हालांकि, आरक्षण रोस्टर पर अंतिम मुहर नहीं लगी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम से हरी झंडी मिलने के बाद सूची को अनुमोदन के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के पास भेजा जायेगा.प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या आरक्षण की स्थिति प्रखंड 1 सामान्य साहेबगंज 2 सामान्य महिला साहेबगंज 3 सामान्य साहेबगंज 4 सामान्य महिला मोतीपुर 5 सामान्य महिला मोतीपुर 6 सामान्य मोतीपुर 7 सामान्य मोतीपुर 8 सामान्य मोतीपुर 9 सामान्य पारु 10 सामान्य पारु 11 सामान्य महिला पारु 12 सामान्य पारु 13 सामान्य पारु 14 पिछड़ा (महिला) सरैया 15 सामान्य (महिला ) सरैया 16 सामान्य सरैया 17 पिछड़ा (पुरुष ) सरैया 18 सामान्य कांटी 19 सामान्य महिला कांटी 20 पिछड़ा महिला कांटी 21 पिछड़ा पुरुष मड़वन 22 सामान्य महिला मड़वन 23 अनुसूचित जाति महिला कुढ़नी 24 अनुसूचित जाति महिला कुढ़नी 25 सामान्य कुढ़नी 26 सामान्य महिला कुढ़नी 27 अनुसूचित जाति महिला कुढ़नी 28 अनुसूचित जाति महिला मुशहरी 29 अनुसूचित जाति पुरुष मुशहरी 30 सामान्य मुशहरी 31 अनुसूचित जाति पुरुष मुशहरी 32 पिछड़ा पुरुष मीनापुर 33 पिछड़ा महिला मीनापुर 34 सामान्य महिला मीनापुर 35 सामान्य महिला मीनापुर 36 सामान्य महिला बोचहां 37 अनुसूचित जाति पुरुष बोचहां 38 पिछड़ा पुरुष बोचहां 39 सामान्य महिला औराई 40 सामान्य महिला औराई 41 सामान्य महिला औराई 42 सामान्य महिला कटरा 43 पिछड़ा पुरुष कटरा 44 सामान्य महिला कटरा 45 पिछड़ा महिला गायघाट 46 पिछड़ा महिला गायघाट 47 सामान्य महिला गायघाट 48 सामान्य बंदरा 49 सामान्य बंदरा 50 अनुसूचित जाति महिला मुरौल 51 सामान्य सकरा 52 अनुसूचित जाति पुरुष सकरा 53 सामान्य महिला सकरा 54 सामान्य सकरा जिप सीट की स्थिति (एक नजर ) अनुसूचित जाति महिला – 4 अनुसूचित जाति पुरुष – 5 पिछड़ा महिला – 5 पिछड़ा पुरुष -5 सामान्य महिला – 18 सामान्य – 17
Advertisement
जिला परिषद : सीटों के आरक्षण में फेरबदल, 37 सीटें आरक्षित
जिला परिषद : सीटों के आरक्षण में फेरबदल, 37 सीटें आरक्षित – जिप आरक्षण का रोस्टर तैयारअनुमोदन के लिए भेजा जायेगा आयोग के पास – जिप अध्यक्ष चंदा देवी व उपाध्यक्ष प्रमिला देवी की भी बदली सीट – जिला परिषद में महिला पार्षदों का दब-दबा रहेगा कायम, मिलीं 27 सीटें उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरपंचायत सरकार के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement