पति खरीदारी को जाएं तो दें झोला पॉलीथिन से मुक्ति के लिए आगे आयीं महिलाएंकहा, घर से हो पॉलीथिन रोक की शुरुआतवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरशहर को पॉलीथिन से मुक्ति दिलाने के लिए शहर के सामाजिक संगठनों के अलावा गृहिणियां भी आगे आ रही हैं. इन महिलाओं का कहना है कि वे अपने घरों में पॉलीथिन का प्रवेश बंद करेंगी. इसके लिए परिवार के लोगों को जागरूक करेंगी. यहां प्रस्तुत है ऐसे ही महिलाओं के विचार.निशी वर्मा : पॉलीथिन का प्रयोग बंद करने के लिए हम सभी को जागरूक होना पड़ेगा. पतियों को खरीदारी के लिए घर से निकलते समय उन्हें झोला पकड़ाएं, तभी पॉलीथिन का प्रयोग बंद होगा. शहर को स्वच्छ व सुदंर बनाने के लिए हम सभी को यह काम करना चाहिए. ऐसा नहीं है कि हम सब इसका दुष्परिणाम नहीं जानते हैं, फिर भी इसका प्रयोग करते हैं. निगम की ओर से भी इसे रोकेने के लिए कभी ठोस पहल नहीं की गयी. शहर के लोगों को इसकी चिंता करनी चाहिए. कल्याणी देवी : पॉलीथिन से बहुत नुकसान है. हम सभी लोग जानते हैं. लेकिन इसका प्रयोग लगातार जारी है. एक-दो वर्ष पहले इसको लेकर काफी हल्ला मचा था. लगा था कि हम लोग पॉलीथिन बंद कर देंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. लोग लगातार इसका प्रयोग कर रहे हैं. इसका असर बच्चों पर भी पड़ रहा है. हमें लोगों को इसके लिए जागरूक करना होगा.रागिनी कुमारी : पॉलीथिन का उपयोग सेहत के लिए हानिकारक है. काला पॉलीथिन तो और भी हानिकारक है. लेकिन लाेग सभी जरूरत के सामान पॉलीथिन में ही लेते हैं. दुकानदार भी ग्राहकों को ना नहीं करता. यदि उसके पास पॉलीथिन नहीं हो तो ग्राहक दूसरे दुकान से सामान लेने के लिए आगे बढ़ जाते हैं. इसलिए दुकानदारों की भी मजबूरी है. ग्राहक व दुकानदार दोनों को यह बात समझनी चाहिए. लोगों को खुद यह समझना चाहिए कि हम पॉलीथिन का उपयोग नहीं करें. राखी देवी : पॉलीथिन का प्रयोग तो हर घर में हो रहा है. ऐसा कोई घर नहीं, जहां पॉलीथिन में सामान नहीं जाता. हमलोगों को इसके लिए जागरूक करना होगा. घर की महिलाएं यदि सोच ले कि उनके घर में पॉलीथिन नहीं आयेगा तो इसका उपयोग बंद हो सकता है. इसकी शुरुआत हमें अपने घर से करनी होगी. तभी शहर में इसका प्रयोग बंद होगा. जैसे शराबबंदी के पक्ष में सभी लोग आए हैं, उसी तरह पॉलीथिन का उपयोग रोकने के लिए भी एक होना पड़ेगा.रेणु देवी : पॉलीथिन का प्रयोग बंद हो, इसके लिए अभियान चलाने की जरूरत है. लोगों को जागरूक करने की जरूरत है. तभी इसका उपयोग रुकेगा. हमलोग सब कुछ जानते हुए भी पॉलीथिन का प्रयोग करते हैं, शहर तो गंदा होता ही है, हमारी सेहत भी खराब होती है. इसका प्रयोग बंद तभी हो सकता है जब हमलोग यह ठान ले कि पॉलीथिन काे अपने घर में नहीं आने देंगे. लोगों को भी इसके लिए जागरूक होना पड़ेगा.दीपा : पॉलीथिन का प्रयोग बंद होना चाहिए. लेकिन यह कहने से नहीं होगा. हम सभी को इसके लिए जागरूक होना पड़ेगा. शहर का ऐसा कौन आदमी नहीं होगा जो यह जानता हो कि पॉलीथिन हानिकारक है. लेकिन प्रयोग तो सभी करते हैं. समाज के सभी वर्गाें के लोग पॉलीथिन में सामान लाते हैं. खाने पीने से लेकर तमाम तरह की सामान पॉलीथिन में ही आता है. हम सभी को इसके बारे में सोचना चाहिए. तभी हमारा शहर स्वच्छ हो सकता है.
BREAKING NEWS
Advertisement
पति खरीदारी को जाएं तो दें झोला
पति खरीदारी को जाएं तो दें झोला पॉलीथिन से मुक्ति के लिए आगे आयीं महिलाएंकहा, घर से हो पॉलीथिन रोक की शुरुआतवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरशहर को पॉलीथिन से मुक्ति दिलाने के लिए शहर के सामाजिक संगठनों के अलावा गृहिणियां भी आगे आ रही हैं. इन महिलाओं का कहना है कि वे अपने घरों में पॉलीथिन का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement