मुजफ्फरपुर/कांटी . कांटी थाना स्थित ओवरब्रिज पर बोलेरो सवार अपराधियों ने ओवरटेक कर मुर्गी दाना लदा ट्रक लूट लिया. अपराधियों ने चालक ललन कुमार को भी अपने साथ बोलेरो में बैठा लिया. उसकी जमकर पिटाई कर पांच हजार रुपये व मोबाइल लेकर तुर्की ओपी के पास बेहोश कर फेंक दिया. होश आने के बाद चालक ने एक राहगीर से मोबाइल लेकर अपने मालिक राजेश कुमार को फोन किया.
मालिक के पहुंचने के बाद उसे अस्पतालमें भरती कराया गया. मुर्गी दाना हाजीपुर इंडस्ट्रियल एरिया से गोदरेज सुपर से लोड कर रक्सौल भेजा जा रहा था. ट्रक चालक पटना खुशरुपुर का रहने वाला बताया गया है. ट्रक मालिक पटना सिटी का रहने वाला है.
ट्रक चालक ललन कुमार ने बताया कि शुक्रवार की रात करीब 8.30 बजे हाजीपुर इंडस्ट्रियल एरिया से मुर्गी दाना लोड कर रक्सौल के लिये चला था. कांटी ओवरब्रिज के पास पहुंचते ही एक बोलेरो ओवरटेक कर ट्रक के सामने आकर रुक गयी. ट्रक चालक ने भी गाड़ी रोक दी. ट्रक के रुकते ही बेलोरो से चार लोग नीचे उतरे और चालक को ट्रक से नीचे उतार दिया. एक अपराधी ट्रक लेकर फरार हो गया. जबकि तीन अपराधियों ने उसे अपने साथ बोलेरो में बैठा लिया. चालक ने बताया कि उसकी जमकर पिटाई कर बेहोशी की सूई देकर सड़क किनारे फेंक दिया गया. सुबह जब नींद खुली तो उसने खुद को जंगल में पाया. इसके बाद उसने एक राहगीर को रोककर अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया. मोबाइल से ट्रक मालिक राजेश कुमार को फोन करने की बात कही. मालिक के पहुंचने पर ललन को अस्पताल में भरती कराया गया.
तुर्की ओपी ने मामला दर्ज करने से किया इनकार
ट्रक चालक ललन कुमार ने बताया कि मालिक के साथ तुर्की ओपी पहुंचने पर ओपी प्रभारी ने प्राथमिकी दर्ज करने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि घटना जहां हुई है, वहीं प्राथमिकी भी होगी. इसके बाद कांटी में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. ललन ने बताया कि ट्रक पर सौ बोरा मुर्गी दाना का बैग लोड था. उसने मुर्गीदाना बैग की कीमत क्या होगी इसकी जानकारी उसके पास नहीं होने की बात बतायी.