डॉक्टर व भाजपा नेता को फोन करने वाला का सुराग नहीं ढुढ पायी पुलिस – फोन करने वाले का संपर्क जेल से भी जोड़ कर देख रही पुलिस -सोमवार तक रंगदारी मांगने वाला का खुलासा करने का दावा कर रही पुलिस – शुक्रवार को दोनों से दस मिनट के अंदर मांगी गयी थी रंगदारी मुजफ्फरपुर. शहर के एक नामी चिकित्सक डॉ. एस सैफ सुबहानी व भाजपा नेता संजीव कुमार झा को फोन कर रंगदारी किसने मांगी थी, उसका सुराग 24 घंटे बाद भी पुलिस नहीं लगा सकी है. आलम यह है कि डॉक्टर व भाजपा नेता दहशत में जी रहे है. नगर डीएसपी आशीष आनंद ने कहा कि शनिवार होने के कारण फोन नंबर का डिटेल नहीं निकाला जा सका है. अभी जांच चल रही है. सोमवार तक मामले का खुलासा कर दिया जायेगा कि फोन कर रंगदारी किसने मांगी थी. उन्होंने कहा कि शनिवार को दोनों लोगों से संपर्क किया गया है. लेकिन दूसरी बार रंगदारी की फोन दोनों में से किसी को नहीं किया गया है. इससे आशंका यह भी जतायी जा रही है कि किसर अस्माजिक तत्व ने फोन करके उन्हें परेशान किया होगा. जेल स्थित मोबाइल टावर से भी खंगाला जा रहा सुराग नगर थाना पुलिस की माने तो डॉक्टर व भाजपा नेता से रंगदारी मांगे जाने के बाद जेल स्थित मोबाइल टावर से भी सुराग तलाशी जा रही है. रंगदारी कहीं जेल से तो नहीं मांगी गयी है, इस पर भी पुलिस कार्य कर रही है. हालांकि नगर डीएसपी अभी इस बात की पुष्टि नहीं की है कि फोन जेल से ही मांगी गयी है या फिर किसी अन्य ने रंगदारी मांगी है. उन्होंने जांच के बाद कुछ कहने की बात कहीं है. यह था मामला शहर के एक नामी चिकित्सक डॉ. एस सैफ सुबहानी व भाजपा नेता संजीव कुमार झा को फोन कर एक की नंबर से दस मिनट के अंदर रंगदारी मांगी गयी थी. फोन करनेवाले ने रविवार तक रंगदारी की रकम नहीं देने पर दरभंगा के इंजीनियरों जैसा हाल कर देने की चेतावनी भी दी है. इस घटना के बाद चिकित्सक व भाजपा नेता ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन करने की बात कहीं थी. भाजयुमो के महामंत्री संजीव कुमार झा से दो लाख रु पये रंगदारी की मांग की गयी थी. जबकि शहर के प्रसिद्ध हड्डी चिकित्सक डॉ. एस सैफ सुबहानी से भी रंगदारी मांगी गयी है. इनकार करने पर दरभंगा में मारे गये इंजीनियरों की तरह ही हाल करने की चेतावनी दी गयी है.
Advertisement
डॉक्टर व भाजपा नेता को फोन करने वाला का सुराग नहीं ढुढ पायी पुलिस
डॉक्टर व भाजपा नेता को फोन करने वाला का सुराग नहीं ढुढ पायी पुलिस – फोन करने वाले का संपर्क जेल से भी जोड़ कर देख रही पुलिस -सोमवार तक रंगदारी मांगने वाला का खुलासा करने का दावा कर रही पुलिस – शुक्रवार को दोनों से दस मिनट के अंदर मांगी गयी थी रंगदारी मुजफ्फरपुर. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement