18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गाड़ी नहीं रोकी तो स्कूल बस को किया तोड़फोड़, एक गिरफ्तार

गाड़ी नहीं रोकी तो स्कूल बस को किया तोड़फोड़, एक गिरफ्तारफोटो माधव मुजफ्फरपुर. काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के चक्कर चौक के समीप शनिवार की रात आनंद प्रेप स्कूल के स्कूली बस को कुछ अस्माजिक तत्वों ने तोड़-फोड़ कर दी. तोड़फोड़ के दौरान चालक केशव कुमार व खलासी की भी जमकर पिटाई की. इसी बीच गश्ती […]

गाड़ी नहीं रोकी तो स्कूल बस को किया तोड़फोड़, एक गिरफ्तारफोटो माधव मुजफ्फरपुर. काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के चक्कर चौक के समीप शनिवार की रात आनंद प्रेप स्कूल के स्कूली बस को कुछ अस्माजिक तत्वों ने तोड़-फोड़ कर दी. तोड़फोड़ के दौरान चालक केशव कुमार व खलासी की भी जमकर पिटाई की. इसी बीच गश्ती कर रही पुलिस की गाड़ी पहुंच जाने के बाद युवक भाग खड़े हुए. पुलिस ने एक युवक को पकड़ थाने ले आयी. युवक के जेब से चार सिम काड, गाजा की पुड़िया और कंडोम के पैकेट मिले है. पकड़े गये युवक अपना नाम दीपू बताया है. सूचना मिलने पर कई स्कूल के संचालक भी थाने पहुंच गये. चालक केशन ने थाने में युवकों के खिलाफ आवेदन दिया है. इधर प्राइवेट स्कूल यूनियन के अध्यक्ष सुधीर कुमार ने कहा कि शहर में अपराध कम नहीं हुआ तो स्कूल संचालक आंदोलन करेंगे. चालक केशन कुमार ने बताया कि वह स्कूली बच्चों को लेकर हॉस्टल छोड़ने गया था. हॉस्टल छोड़ने के बाद बस लेकर चक्कर मैदान स्थित अपने स्कूल वापस लौट रहा था. इसी दौरान चक्कर चौक पर छह बाइक लगा 15 से अधिक युवक खड़े थे. बस को देख युवकों ने बस को रोक दिया और सभी युवक बस पर सवार होकर चलने की बात कहीं. चालक द्बारा मना करने पर उसके साथ सभी मारपीट कर बच को तोड़-फोड़ दिया. इसी दौरान काजीमोहम्मदपुर थाने की गश्ती गाड़ी आते देख सभी युवक भागने लगे. युवकों को भागते देख पुलिस ने एक युवक को पकड़ थाने ले आयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें