23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नमी की कमी से गेहूं के पौधे नहीं ले रहे सूक्ष्म पोषक तत्व

नमी की कमी से गेहूं के पौधे नहीं ले रहे सूक्ष्म पोषक तत्व सहायक निदेशक पौधा संरक्षण ने किया निरीक्षणदिया मैंकोजेब या माइक्रोन्यूट्रैंड छिड़काव का टास्क वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर खेतों में नमी की कमी का सीधा असर गेहूं के पौधों पर हो रहा है. वे जमीन से पोषक तत्व नहीं खींच रहे हैं. नमी की […]

नमी की कमी से गेहूं के पौधे नहीं ले रहे सूक्ष्म पोषक तत्व सहायक निदेशक पौधा संरक्षण ने किया निरीक्षणदिया मैंकोजेब या माइक्रोन्यूट्रैंड छिड़काव का टास्क वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर खेतों में नमी की कमी का सीधा असर गेहूं के पौधों पर हो रहा है. वे जमीन से पोषक तत्व नहीं खींच रहे हैं. नमी की कमी से पौधे बीमार हो रहे हैं. पौधों का विकास कम हो रहा है. पौधों के लिए इतनी गरमी और जमीन में नमी की कमी किसी भी हाल में ठीक नहीं है. पौधों का खराब हाल मुरौल व सकरा प्रखंडों के साथ कई और प्रखंडों में हो रहा है. सामान्य किसानों की बात कौन करें कई कृषि फॉर्म में भी पौधों का हाल खराब हो रहा है. सहायक निदेशक पौधा संरक्षण देव नाथ प्रसाद ने सकरा कृषि फॉर्म समेत कई स्थानों पर निरीक्षण के बाद बताया कि किसानों को मैंकोजेब 2.5 ग्राम दवा प्रति लीटर पानी में या माइक्रोन्यूट्रैंट तीन से चार ग्राम प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करना होगा. श्री प्रसाद ने किसानों से गेहूं में नमी बरकरार रखने की अपील की है. कहा है कि नमी की कमी से पौधों के जड़ कम विकसित हो रहे हैं. यह स्थिति किसी भी हाल में गेहूं के लिए ठीक नहीं है. साथ ही कार्बनिक पदार्थों की मात्रा में कमी का असर पौधों पर पड़ा है. पौधे मिट्टी से इसे अवशोषित नहीं कर रहे हैं. खेतों में सूक्ष्म पोषक तत्वों की कमी हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें