22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑटो परिचालन के लिए संघ ने तैनात किये वोलंटियर

ऑटो परिचालन के लिए संघ ने तैनात किये वोलंटियर संवाददाता, मुजफ्फरपुर : महानगर मुजफ्फरपुर ऑटो रिक्सा कर्मचारी संघ ने शनिवार को सही तरीके से ऑटो परिचालन कराने को लेकर रेलवे स्टेशन के सामने संघ कार्यालय में बैठक की. अध्यक्षता करते हुए संघ अध्यक्ष मो असद जमाल ने यातायात व्यवस्था को सही तरीके से परिचालन को […]

ऑटो परिचालन के लिए संघ ने तैनात किये वोलंटियर संवाददाता, मुजफ्फरपुर : महानगर मुजफ्फरपुर ऑटो रिक्सा कर्मचारी संघ ने शनिवार को सही तरीके से ऑटो परिचालन कराने को लेकर रेलवे स्टेशन के सामने संघ कार्यालय में बैठक की. अध्यक्षता करते हुए संघ अध्यक्ष मो असद जमाल ने यातायात व्यवस्था को सही तरीके से परिचालन को लेकर रणनीति बनाई. इसमें चालकों से अनुरोध किया कि वह मालगोदाम चौक से माेतीझील ओवर ब्रिज की ओर सड़क पर ऑटो नहीं लगाएंगे. स्टैंड से ही ऑटो का परिचालन करेंगे. ऑटो चालकों को सलाहकार समिति व जिला प्रशासन के निर्देश से रूबरू कराया गया. इसके साथ ही स्टेशन रोड व भगवानपुर चौक तक परिचालन को लेकर दस-दस वोलंटियर बनाये. जो इस व्यवस्था को लागू करवाएंगे. स्टेशन रोड के लिए मो हीरो प्रभारी, विकास कुमार, सतेंद्र श्रीवास्तव, शंभू कुमार, गुंजन राय, राजनाथ शर्मा, एके राय, एसके महतो, ललन महतो, मो मुताज व भगवानपुर रोड में प्रदीप राय, मो सलाउद्दीन प्रभारी, चंदन पासवान, गौतम यादव, मो अनवर, सोनू साह, मो नइम, मो गुड‍्डु, शिबू सिन्हा, संतोष यादव को शामिल किया गया. बैठक में मो फूल, मो सलाउद्दीन, मो हीरो, प्रदीप कुमार आदि प्रमुख रूप से शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें