हॉस्टल के छात्रों ने समाहरणालय में किया प्रदर्शन डीएम को ज्ञापन: -ठक्कर बाप्पा छात्रावास की दुर्व्यवस्था पर जताया आक्रोश -डीएम व डीडब्लूओ कार्यालय के सामने कर्मचारियों से भिड़े -बिजली, पानी, शौचालय, बाउंड्री व भवन की स्थिति खराब फोटो:: माधव संवाददाता, मुजफ्फरपुर ठक्कर बाप्पा कल्याण छात्रावास में मूलभूत संसाधनों की बदहाली से आक्रोशित छात्रों ने शनिवार को समाहरणालय में प्रदर्शन किया. पहले जिला कल्याण पदाधिकारी कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया, फिर डीएम कार्यालय के सामने पोर्टिको तक पहुंचकर हंगामा करने लगे. इस दौरान कर्मचारियों से धक्का-मुक्की भी हो गयी. बाद में छात्रों का प्रतिनिधिमंडल डीएम से मिलने गया व हॉस्टल की समस्याएं बताईं. जिला कल्याण विभाग से ठक्कर बाप्पा हॉस्टल संचालित होता है. इसमें रहने वाले दर्जनों छात्र शनिवार की सुबह करीब 11 बजे समाहरणालय पहुंच गये. जिला कल्याण पदाधिकारी कार्यालय के सामने छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया. कुछ देर बाद वहां से निकलकर सीधे डीएम कार्यालय की ओर चल दिये. कई छात्र हंगामा करते हुए डीएम के चेंबर के सामने पोर्टिको तक पहुंच गये, तो कर्मचारियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की. इस बीच उनके साथ कहासुनी भी हो गयी. डीएम तक मामला पहुंचा तो उन्होंने मिलने के बुलवाया, जिसके बाद छात्रों के प्रतिनिधि के रूप में मनीष कुमार, रवि, अर्जुन कुमार, आलोक कुमार पासवान, संतोष कुमार व पप्पू कुमार चौधरी ने जाकर अपनी समस्या बताई और ज्ञापन दिया. छात्रों का कहना था कि छात्रावास में बरसों से पेयजल, बिजली, भवन, चहारदीवारी व शौचालय की समस्या है. इसके चलते कई तरह के अमानवीय कष्ट झेलना पड़ता है. बताया कि पहले भी इस संबंध में छात्रावास अधीक्षक के माध्यम से डीएम कार्यालय को समस्या बतायी जा चुकी है. पिछले साल तत्कालीन डीएम अनुपम कुमार ने निरीक्षण किया तो सारी समस्याएं करीब से देखने के बाद निदान का आश्वासन दिया. लेकिन वर्ष गुजर जाने के बाद भी कोई समाधान नहीं हुआ. मौके पर सानू कुमार, सुनील कुमार,संतोष राम, राहुल कुमार, राजू बाबू कुमार, नीरज, शैलेंद्र कुमार, सरोज, अभिषेक, अनीश, संजय, विकास, रवि शंकर, सतीश, रामबाबू, राहुल, अरुण, विजय, प्रिंस, भूषण रजक, बबलू, पवन, मनीष, जगदीश सहित दर्जनों छात्र थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
हॉस्टल के छात्रों ने समाहरणालय में किया प्रदर्शन
हॉस्टल के छात्रों ने समाहरणालय में किया प्रदर्शन डीएम को ज्ञापन: -ठक्कर बाप्पा छात्रावास की दुर्व्यवस्था पर जताया आक्रोश -डीएम व डीडब्लूओ कार्यालय के सामने कर्मचारियों से भिड़े -बिजली, पानी, शौचालय, बाउंड्री व भवन की स्थिति खराब फोटो:: माधव संवाददाता, मुजफ्फरपुर ठक्कर बाप्पा कल्याण छात्रावास में मूलभूत संसाधनों की बदहाली से आक्रोशित छात्रों ने शनिवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement