सभा को संबोधित करते हुए मौलाना यसद यावर ने इसे इंसानियत पर जुल्म की बात कहते हुए सऊद को गिरफ्तार करने की मांग की. उन्होंने लोगों से यूएनओ को इस घटना के विरोध में इमेल करने को कहा. मौलाना सैयद ताहिर हुसैन ने कहा कि हम सोये नहीं हैं, जागे हुए हैं. इस जुल्म को हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
Advertisement
शिया समुदाय ने किया आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन
मुजफ्फरपुर: सऊदी अरब में शिया समुदाय के धर्मगुरु अयातुल्लाह शेख निम्र बाकिर अल निम्र को फांसी दिये जाने पर शहर के शिया समुदाय ने आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया. कमरा मुहल्ला स्थित इमामबाड़े के मैदान में सैकड़ों लोगों ने काले झंडे व तख्तियां लेकर आले सऊद के विरोध में नारे लगाये. इसके बाद सभास्थल पर ही आपदा […]
मुजफ्फरपुर: सऊदी अरब में शिया समुदाय के धर्मगुरु अयातुल्लाह शेख निम्र बाकिर अल निम्र को फांसी दिये जाने पर शहर के शिया समुदाय ने आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया. कमरा मुहल्ला स्थित इमामबाड़े के मैदान में सैकड़ों लोगों ने काले झंडे व तख्तियां लेकर आले सऊद के विरोध में नारे लगाये. इसके बाद सभास्थल पर ही आपदा प्रबंधन के अपर समाहर्ता अवधेश आनंद ने इमाम मौलाना काजिम शबीब से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन लिया. इसमें इंटरनेशनल फोरम के तहत इस मामले पर आवाज उठाने व सऊदी के हिंसक सिद्धांत को समाप्त कराने की पहल की मांग की गयी थी.
सभा को संबोधित करते हुए मौलाना यसद यावर ने इसे इंसानियत पर जुल्म की बात कहते हुए सऊद को गिरफ्तार करने की मांग की. उन्होंने लोगों से यूएनओ को इस घटना के विरोध में इमेल करने को कहा. मौलाना सैयद ताहिर हुसैन ने कहा कि हम सोये नहीं हैं, जागे हुए हैं. इस जुल्म को हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
मो गुलजार ने कहा कि धर्मगुरु को फांसी दिया जाना इस्लाम के चेहरे पर बदनुमा दाग है. इमाम मौ सैयद काजिम शबीब ने कहा कि हमलाेग सऊदी के ताज के खिलाफ खड़े हैं. जुल्म के खिलाफ हमेशा बोलते रहेंगे.
हमलोग इस घटना से काफी मर्माहत हैं. इसके लिए शहर में विरोध मार्च निकाला जाना था. लेकिन डीएम के अनुरोध पर हमलोगों ने जुलूस स्स्थगित कर दिया. डीएम के नाम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया है. हमलोग इस बर्बर घटना के विरोध में लोगों को एक मंच पर लायेंगे.
सैयद मो काजिम शबीब,
इमाम, कमरा मुहल्ला
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement