24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

– बैडमिंटन प्रतियोगिता की हुई शुरुआत….

– बैडमिंटन प्रतियोगिता की हुई शुरुआत…. मुजफ्फरपुर. जिला बैडमिंटन संघ के तत्वाधान में 35वीं जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता की शुरुआत स्पोर्ट्स कांपलेक्स सिकंदरपुर में किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन उप आयुक्त अरविंद वर्मा, एसपी सिटी आनंद कुमार ने संयुक्त रूप से किया. अरविंद वर्मा ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें खेल भावना से खेलने […]

– बैडमिंटन प्रतियोगिता की हुई शुरुआत…. मुजफ्फरपुर. जिला बैडमिंटन संघ के तत्वाधान में 35वीं जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता की शुरुआत स्पोर्ट्स कांपलेक्स सिकंदरपुर में किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन उप आयुक्त अरविंद वर्मा, एसपी सिटी आनंद कुमार ने संयुक्त रूप से किया. अरविंद वर्मा ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें खेल भावना से खेलने की सलाह दी. साथ ही इंडोर स्टेडियम में हर सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही. मंच के संचालक डॉ विजय कुमार जायसवाल ने दोनों अधिकारियों का आभार प्रकट करते हुए बैडमिंटन के विकास के लिए प्रशासन से सहयोग की मांग की. साथ ही बताया कि आयोजन 10 जनवरी तक चलेगा. प्रतियोगिता के इसी क्रम में रेहान चौहान ने मो इरशाद को 30-10 से हराया. प्रणव कुमार ने अमन कुमार को 30-5, रौनक राज ने रामजी को 30-17, हर्ष राज ने अभिनव को 30-6 से हराया. अंडर 13 बालिका एकल में साक्षी ने अलका कुमारी को 30-5, कीर्ती ने सौम्या कपूर को 30-3 से हराया. इस अवसरपर संघ के अध्यक्ष डॉ राजेश कुमार गुप्ता, सचिव अमिताम रंजन सिंहा, पूर्व अध्यक्ष राजेश सर्राफ, उपाध्यक्ष अरुण चमरिया, संयुक्त सचिव नीरज कुमार सिंह, राजेश कुमार, आदर्श कुमार आदि मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें