22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैस एजेंसी के पास संदग्धि धराया

गैस एजेंसी के पास संदिग्ध धरायाप्रतिनिधि, मड़वनकांटी थाना क्षेत्र के शुभंकरपुर में मां यशोदा गैस एजेंसी के मुंशी आफताब आलम की हत्या मामले का खुलासा पुलिस शनिवार को कर सकती है. इस मामले में करजा पुलिस ने शुक्रवार को एक संदिग्ध को दबोचा. उसकी निशानदेही पर साक्ष्य जुटाने में दिनभर पुलिस लगी रही. थानाध्यक्ष अवनि […]

गैस एजेंसी के पास संदिग्ध धरायाप्रतिनिधि, मड़वनकांटी थाना क्षेत्र के शुभंकरपुर में मां यशोदा गैस एजेंसी के मुंशी आफताब आलम की हत्या मामले का खुलासा पुलिस शनिवार को कर सकती है. इस मामले में करजा पुलिस ने शुक्रवार को एक संदिग्ध को दबोचा. उसकी निशानदेही पर साक्ष्य जुटाने में दिनभर पुलिस लगी रही. थानाध्यक्ष अवनि भूषण ने बताया कि अपराधी का नाम और हत्या की साजिश का खुलासा शनिवार को किया जायेगा. फिलहाल साक्ष्य जुटाने व तथ्य खंगालने में पुलिस लगी हुई है. मालूम हो कि गैस एजेंसी के मुंशी तुर्की ओपी क्षेत्र के सुमेरा निवासी आफताब आलम की हत्या कर गोदाम के निकट गाछी में शव फेंक दिया गया था. मृतक के भाई मो फूलबाबू ने इस मामले में एजेंसी के मालिक, उनके भाई समेत पांच पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. उनमें से तीन को पुलिस जेल भेज चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें