विवि में अनुकंपा पर बहाली को दिया धरना – कुलपति ने उचित कार्रवाई का दिया भरोसा फोटो : दीपक संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरए बिहार विवि में अनुकंपा पर बहाली के लिए अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को प्रशासनिक भवन के सामने धरना दिया. चेतावनी दी कि उनकी बहाली शीघ्र नहीं हुई तो वे आमरण अनशन व आत्मदाह करने के लिए भी बाध्य होंगे. कुलपति डॉ पंडित पलांडे ने भरोसा दिलाया कि उनकी बहाली के लिए वे प्रयास कर रहे हैं. राजभवन से अनुमति मिलते ही प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. अभ्यर्थियाें का कहना था कि विवि में बरसों से अनुकंपा पर बहाली नहीं हो रही है. इससे वे भुखमरी के कगार पर पहुंच गये हैं. कई बार कुलपति व रजिस्ट्रार से मिलने के बाद भी बहाली पर कोई विचार नहीं किया गया. सरकार द्वारा रोक की बात कही जा रही है. बताया कि सरकार के संयुक्त सचिव ने 20 अगस्त 2013 के उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में अनुकंपा आधारित नियुक्ति के लिए सभी विश्वविद्यालय के कुलसचिव के नाम से पत्र निर्गत किया है. इसके बाद भी आज तक नियुक्ति नहीं की गयी. इस मौके पर रवि शंकर कुमार, राजेश राम, संतोष कुमार, रणजीत कुमार, सुशील कुमार, रमेश कुमार, छोटू कुमार, सूरज कुमार, लालबाबू कुमार पटेल, विजय कुमार सिंह, उमाशंकर, संजय कुमार, सुनील मेहतर, रंजीत कुमार आदि थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
विवि में अनुकंपा पर बहाली को दिया धरना
विवि में अनुकंपा पर बहाली को दिया धरना – कुलपति ने उचित कार्रवाई का दिया भरोसा फोटो : दीपक संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरए बिहार विवि में अनुकंपा पर बहाली के लिए अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को प्रशासनिक भवन के सामने धरना दिया. चेतावनी दी कि उनकी बहाली शीघ्र नहीं हुई तो वे आमरण अनशन व आत्मदाह करने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement