12 हजार जनसंख्या वाले पंचायत की डीएम ने मांगी रिपोर्ट – एक तरफ पंचायत आरक्षण का बन रहा रोस्टर, दूसरी तरफ हो रही नगर पंचायत की बात – 27 जनवरी को पंचायत आरक्षण होना है प्रकाशन उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर 12 हजार से अधिक जनसंख्या वाले ग्राम पंचायतों को नगर पंचायत के श्रेणी में लाने के लिए डीएम धर्मेद्र सिंह ने सभी बीडीओ से प्रखंड के सभी पंचायत की रिपोर्ट मांगी है. दरअसल बिहार नगर पालिका अधिनियम 2007 के आलोक में 2011 के जनगणना आंकड़े के अनुसार 12 हजार से अधिक जनसंख्या वाले पंचायतों को नगर पंचायत के रूप में अधिसूचित किया जाना है. नगर आवास विभाग ने ग्रामीण क्षेत्र के वैसे पंचायत, जो नगर पंचायत क्षेत्र में आने की अर्हता रखते हैं, ऐसे पंचायतों के प्रस्ताव बीडीओ की अनुशंसा व एसडीओ के अनुमोदन के बाद नगर विकास विभाग के पास भेजा जायेगा. प्रस्तावित पंचायतों का राजस्व ग्राम जनसंख्या व परस्पर ग्रामों के बीच अनुमानित दूरी भी प्रस्ताव में अंकित करना है. पंचायत चुनाव से पहले बन पायेगा नगर निकाय पंचायत चुनाव से पहले नगर पंचायत को घोषित करना संभव नहीं दिख रहा है. पंचायत चुनाव के लिए 27 जनवरी को आरक्षण रोस्टर प्रकाशित किया जाना है. इसके लिए सभी जिला में तेजी से वार्ड, पंचायत समिति, जिला परिषद के जनसंख्या के आधार पर आरक्षण तय करने काम काम चल रहा है. ऐसी स्थिति में बाद में नगर पंचायत होने पर आरक्षण रोस्टर में भारी उलटफेर करना पड़ेगा. इससे निर्धारित समय पर पंचायत चुनाव कराना असंभव होगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
12 हजार जनसंख्या वाले पंचायत की डीएम ने मांगी रिपोर्ट
12 हजार जनसंख्या वाले पंचायत की डीएम ने मांगी रिपोर्ट – एक तरफ पंचायत आरक्षण का बन रहा रोस्टर, दूसरी तरफ हो रही नगर पंचायत की बात – 27 जनवरी को पंचायत आरक्षण होना है प्रकाशन उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर 12 हजार से अधिक जनसंख्या वाले ग्राम पंचायतों को नगर पंचायत के श्रेणी में लाने के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement