प्रशासन एकादश ने हरायामड़वन.गांधी जानकी उच्च विद्यालय परिसर में गुरुवार को सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजजन किया गया. इसमें प्रशासन आदर्श इलेवन व जनप्रतिनिधि आदर्श इलेवन के बीच मैच खेला गया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुऐ प्रशासन की टीम ने 16 ओवरों में छह विकेट खोकर 112 रन बनाये. प्रशासन टीम के मड़वन बीडीओ अमरेन्द्र पंडित मैन ऑफ द मैच चुना गया. उन्होनें चार विकेट झटकने के साथ ही 26 बॉल में 26 रन बनाये. कप्तान सीओ योगेन्द्र प्रसाद सिंह ने 32 बॉल मे 36 रन की शानदार पारी खेली. जवाब में जनप्रतिनिधि इलेवन की टीम ने सभी विकेट खोकर मात्र 101 रन प्राप्त हीं बना सकी. जनप्रतिनिधि आदर्श टीम के कप्तान प्रमुख मो मोहसीन थे. मौके राजद के प्रखंड अध्यक्ष फारूक आजम, जदयू के रामज्ञा सहनी, उद्घोषक नजरे आलम, शशि कुमार, सरपंच मो इसलाम, कृषि पदाधिकारी सर्वेन्द्र किशोर, आवास सहायक, किसान सलाहकार, पंसस मुखिया, वाड सदस्य सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.तालाब में मिला रांची के युवक का शव मड़वन. करजा थाना क्षेत्र के बड़कागांव बरौना चौर के एक तालाब में गुरुवार को 26 वर्षीय युवक का उपलाता मिला. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकवाकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. उसकी पहचान लोहरदगा (झारखंड) के दोना ऐतवा उड़ांव (26) के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष अवनि भूषण ने बताया कि युवक कि पहचानवह कृष्णा चौधरी के ईंट भट्ठा में काम करता था. वह झारखंड के लोहरदगा जिलातंर्गत भंडारा थाना क्षेत्र के उक्की लंबुआ गांव का था. उसकी पत्नी संगीता देवी ने पुलिस को बताया कि वह पहली जनवरी को खाना खाकरा घर से निकला था. तब से नहीं लौटा तो लगा कि शायद वह लोहरदगा चला गया. लेकिन आज जब शव देखी तो वह उसके पति का था. उसने आशंका जतायी है कि शौच के क्रम में पांव फिसलने से डूब गया होगा. बेहोश वृद्ध मिलामड़वन. करजा थाना क्षेत्र के रक्सा बहादुर चौक के समीप गुरुवार को एक वृद्ध को बेहोशी हालत में देखा गया. सूचना के बावजूद काफी देर तक पुलिस नहीं पहुंची तो सरपंच पति मो जहीर ने पीएचसी मड़वन में से एंबुलेंस मंगवाकर उसे अस्पताल मे भर्ती कराया. देर शाम तक उसे होश नही आया था. पहचान नहीं हो सकी है. विधायक ने लिया जायजा मड़वन. पताही हवाई अड्डा का जायजा लेने गुरुवार को नगर विधायक सह पर्यटन उद्योग समिति के सभापति सुरेश शर्मा पहुंचे. निरीक्षण के उपरांत उन्होंने कहा कि सबसे पहले इस हवाई अड्डा को चालू कराना उनकी प्राथमिकता है. फिलहाल इस रनवे से छोटा विमान ही उड़े, यह प्रयास है. श्री शर्मा ने कहा कि यहां से हवाई सेवा आरंभ होने पर उत्तर बिहार के लोगों को बड़ी सहुलियत होगी. हवाई जहाज पकड़ने के लिये पटना जाने की आवश्यकता नहीं होगी. उन्होंने इसके लिए केंद्र सरकार को हवाई अड्डा के जीर्णोद्धार के लिये पत्र भी लिखा है.प्रतिनिधि, मड़वनहाईकोर्ट के आदेश की अवहेलना कांटी थर्मल प्रबंधन कर रहा है. अबतक स्थानीय लोगों को कोई सुविधा मुहैया नहीं कराया गया है. रेपुरा के महंथ मृत्युंजय दास ने गुरूवार को उच्च न्ययालय के आदेश की प्रति के साथ इस आशय का आवदेन जिलाधिकारी को सौंपा. आवेदन में कहा गया है कि 29 फरवरी 2010 को थर्मल से एग्रीमेंट था कि थर्मल की सीमा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दो दर्जन पंचायतों में रियायती दर पर बिजली उपलब्ध करायेगा. बीपीएल को मुफ्त में एलईडी देने, पूर्ण सुविधायुक्त सौ बेड के अस्पताल खाेलने व प्रदूषण नियंत्रण के कार्य भी करने थे. लेेकिन आज तक उनमें से एक भी शर्त पूरी नहीं की गयी. यही नहीं सबसे कांटी थर्मल के 1200 एचपी वाले सात बोरिंग को बंद कर नहर से पानी लेना था लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा, इससे आसपास के लोगों को पानी की समस्या होती है. उच्च न्यायालय ने भी नहर से पानी लेने का आदेश दिया है. लेकिन बिहार सरकार का करोड़ों बकाया होने के कारण जल संसाधन विभाग भी पानी देने में सक्षम नहीं है. उन्होंने कार्रवाई की मांग की है.
BREAKING NEWS
Advertisement
प्रशासन एकादश ने हराया
प्रशासन एकादश ने हरायामड़वन.गांधी जानकी उच्च विद्यालय परिसर में गुरुवार को सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजजन किया गया. इसमें प्रशासन आदर्श इलेवन व जनप्रतिनिधि आदर्श इलेवन के बीच मैच खेला गया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुऐ प्रशासन की टीम ने 16 ओवरों में छह विकेट खोकर 112 रन बनाये. प्रशासन टीम के मड़वन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement