विकास योजना में अड़ंगा डाल रहे अभियंतामेयर ने नगर आयुक्त को लिखा पत्र- कहा, दोषी अभियंताओं की सेवा समाप्तहोनी चाहिए- होल्डिंग टैक्स वसूली लचर, निजी एजेंसी से काम लें- विकास योजनाओं के पूर्ण होने तक जिम्मेदारी तय करेंसंवाददाता, मुजफ्फरपुर मेयर वर्षा सिंह ने शहर के विकास कार्य को लटकने के लिए निगम के अभियंताओं को दोषी करार दिया है. नगर आयुक्त को लिखे पत्र में मेयर ने कहा है कि अभियंता विकास कार्य में रुचि नहीं ले रहे हैं. सरकार के निर्देश पर साढ़े सात लाख तक की योजना (सड़क, नाला व पाइप लाइन) के काम को विभाग से किया जाना है, लेकिन कार्य में प्रगति नहीं हो रही है. मेयर ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि ऐसे अभियंताओं की सेवा वापस होनी चाहिए जो विकास कार्य में व्यवधान खड़ा कर रहे हैं. निजी एजेंसी करे होल्डिंग की वसूलीनगर निगम की लचर होल्डिंग टैक्स वसूली पर भी मेयर ने सवाल खड़ा किया है. मेयर ने कहा है कि शहर जहां एक ओर स्मार्ट सिटी की दौर में चल रहा है, वहीं होल्डिंग टैक्स की वसूली पुराने ढर्रे से हो रही है. कर्मियों के कमी के कारण भी वसूली का काम प्रभावित हो रहा है. इसलिए होल्डिंग वसूली का काम निजी एजेंसी को देना आवश्यक हो गया है. निर्माण एजेंसी की जवाबदेही हो तयशहर की विकास योजनाओं के टेंडर से लेकर योजना पूर्ण होने तक की जवाबदेही तय होनी चाहिए. नगर निगम के अंतर्गत किये जा रहे काम की गति बहुत धीमी है. काम का टेंडर होता है तो कार्यादेश मिलने में विलंब होता है. इससे स्पष्ट है कि सिस्टम दुरुस्त नहीं है. मेयर ने नगर आयुक्त को इन सभी मसलों पर गंभीरता से विचार करने और समाधान करने के लिए कदम उठाने को कहा है.
BREAKING NEWS
Advertisement
विकास योजना में अड़ंगा डाल रहे अभियंता
विकास योजना में अड़ंगा डाल रहे अभियंतामेयर ने नगर आयुक्त को लिखा पत्र- कहा, दोषी अभियंताओं की सेवा समाप्तहोनी चाहिए- होल्डिंग टैक्स वसूली लचर, निजी एजेंसी से काम लें- विकास योजनाओं के पूर्ण होने तक जिम्मेदारी तय करेंसंवाददाता, मुजफ्फरपुर मेयर वर्षा सिंह ने शहर के विकास कार्य को लटकने के लिए निगम के अभियंताओं को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement