Advertisement
शहर व तीन सौ गांवों में आज ठप रहेगी बिजली
मुजफ्फरपुर : शहर से गांवों तक लोगों को बिजली के लिए अलर्ट रहना होगा. गुरुवार को आधे शहर के साथ करीब तीन सौं गांवों में बिजली आपूर्ति ठप रहेगी. 33 केवीए के पांच फीडरों को बंद रखा जायेगा. इनमें चंदवारा, एमआइटी, कटरा, बोचहां और डेयरी फीडर शामिल हैं. इससे जुड़े 11 केवीए के सभी फीडरों […]
मुजफ्फरपुर : शहर से गांवों तक लोगों को बिजली के लिए अलर्ट रहना होगा. गुरुवार को आधे शहर के साथ करीब तीन सौं गांवों में बिजली आपूर्ति ठप रहेगी. 33 केवीए के पांच फीडरों को बंद रखा जायेगा.
इनमें चंदवारा, एमआइटी, कटरा, बोचहां और डेयरी फीडर शामिल हैं. इससे जुड़े 11 केवीए के सभी फीडरों को बंद रखा जायेगा. इन स्थानों पर मेंटनेंस व सड़क निर्माण कार्य हो रहा है. एस्सेल के पीआरओ राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि चंदवारा 33 केवीए फीडर तार खींचने के कारण व एमआइटी 33 केवीए फीडर पोल लगाने के काम को लेकर बंद रहेगा. इन फीडरों को दिन में एक बजे से शाम छह बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.
इस कारण 11 केवीए के फीडरों से विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. वहीं 11 केवीए बैरिया, 11 केवीए बह्मपुरा, 11 केवीए एमआइटी, 11 केवीए एमआइटी (परिसर) 11 केवीए टीवी सेंटर, 11 केवीए काली मंदिर,11 केवीए सिकंदरपुर फीडर से आपूर्ति बाधित रहेगी. 11 केवीए टाउन -2 फीडर दिन के दस से दो बजे, 11 केवीए कांटी-खबड़ा फीडर दिन में 11 से तीन बजे तक, 11 केवीए जीरोमाइल फीडर दिन में 3.30 से 4.30 बजे तक, 33 केवीए कटरा व 33 बोचहां फीडर सुबह आठ से 11 बजे तक, 33 केवीए डेयरी फीडर दिन में 11 से दो बजे तक बंद रहेगा. इन जगहों पर मेंटनेंस व सड़क निर्माण विभाग का काम किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement