21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंहचिरवा गिरोह तोड़ रहा था मंदिरों के ताले

मुजफ्फरपुर : नगर थाना पुलिस ने ढाई माह से मंदिरों में हो रही चोरी मामले के उद‍‍्भेदन में सफलता पायी है. पुलिस ने मंगलवार की रात मंदिरों में चोरी किये गये आभूषणों के साथ मुंहचिरवा गिरोह के चार अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. गिरफ्तार अपराधियों ने हाल के दिनों में शहर के […]

मुजफ्फरपुर : नगर थाना पुलिस ने ढाई माह से मंदिरों में हो रही चोरी मामले के उद‍‍्भेदन में सफलता पायी है. पुलिस ने मंगलवार की रात मंदिरों में चोरी किये गये आभूषणों के साथ मुंहचिरवा गिरोह के चार अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. गिरफ्तार अपराधियों ने हाल के दिनों में शहर के मंदिरों में हुई चाेरी सहित कई मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. एसएसपी रंजीत कुमार मिश्रा ने संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर मामले की जानकारी दी.
चोरी के सामान को ठिकाने की योजना से हुआ खुलासा . गत ढाई माह में शहर के करीब आधा दर्जन मंदिरों के ताले तोड़ आभूषणों की चोरी हुई है. एसएसपी रंजीत कुमार मिश्रा ने मंदिरों में लगातार हो रही चोरी के उद‍्भेदन के लिए नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम बनायी थी. इस टीम में पुलिस पुलिस अवर निरीक्षक उपेंद्र कुमार सिंह, सफीर आलम, विपिन चंद्र हांसदा, टाइगर मोबाइल के कृष्ण गोपाल, संतोष कुमार व एसपीओ मणि कुमार शामिल थे. टीम लगातार कुछ चोर गिरोह पर नजर रखे हुई थी.
संदिग्ध चोरों के मोबाइल नंबर को पुलिस कॉल डिटेल व पीआर पर रखे हुए थी. मंगलवार को नगर थाना परिसर स्थित मंदिर व शेरपुर शिव मंदिर में चोरी के बाद एसएसपी रंजीत कुमार मिश्रा ने टीम के सदस्यों के साथ बैठक कर चोरों को गिरफ्तार करने का सख्त निर्देश दिया.
इसके बाद नगर थानाध्यक्ष मनाेज कुमार सिंह को सिकंदरपुर के सुरेंद्र कुमार उर्फ मुंहचिरवा द्वारा मंदिरों से चोरी के आभूषण बेचने की योजना बनाने की जानकारी हुई. इसके बाद पुलिस टीम ने मंगलवार की रात सिकंदरपुर में छापेमारी कर मुंहचिरवा को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके पास से चोरी गये कुछ आभूषण भी बरामद किये.
आभूषणों के साथ तीन अन्य चोर गिरफ्तार. पुलिस टीम ने गिरफ्तार शातिर चोर मुंहचिरवा से पूछताछ शुरू की तो मंदिरों में हो रही चोरी मामले का खुलासा हो गया. मुुंहचिरवा की निशानदेही पर पुलिस टीम ने सिकंदरपुर कुंडल से अनिल सहनी, माड़ीपुर पुल के नीचे से मो. चांद उर्फ बौधा व मो. जमील को गिरफ्तार किया. पुलिस ने इन गिरफ्तार चोरों के पास से आभूषणों के साथ ही दो सांवल व एक लोहा काटने वाला हेक्सा ब्लेड भी बरामद किया.
इन आभूषणों की हुई बरामदगी
पुलिस ने गिरफ्तार मुंहचिरवा, मो. चांद व अनिल सहनी के पास से मंदिर से चोरी गये आभूषण बरामद किया है. तीनों चोरी किये गये आभूषणों को बिक्री करने के फिराक में थे. इसके लिए मुंहचिरवा ने एक आभूषण व्यवसायी से बात भी तय कर ली थी. पुलिस को इस बात की जानकारी हो गयी थी. पुलिस ने इन तीनों के निशानदेही पर पांच जोड़ा सोने जैसा गले को लॉकेट व चेन, एक पीस चांदी का मुकुट, 12 पीस चांदी का मुकुट व अन्य आभूषण का टुकड़ा, एक जोड़ा चांदी का पायल, एक पीस पीतल का लोटा, खंती, सांवल व हेक्सा ब्लेड बरामद किया है.
इन मंदिरों में चोरी की बात स्वीकारी . गिरफ्तार मुंहचिरवा, अनिल सहनी व मो. चांद ने पुराने नगर थाना मंदिर परिसर स्थित मंदिर, शेरपुर मंदिर, सिकंदरपुर मंदिर, गोबरसही मंदिर, महामाया स्थान मंदिर के साथ ही वैशाली, बेगूसराय व मोतिहारी के मंदिरों व घरों में भी चाेरी किये जाने की बात स्वीकारी है. इन चोरों ने चोरी के जेवरात को शहर के कई आभूषण दुकानों में भी बेचने की बात पुलिस पूछताछ में स्वीकारी है. पुलिस गिरफ्तार चोरों से पूछताछ कर रही है.
तीन माह पहले हाजीपुर जेल से छूटा है अनिल
गिरफ्तार चारों अपराधियों का काफी पुराना अपराधिक इतिहास है. शातिर अनिल सहनी तीन माह पहले ही हाजीपुर जेल से छूटा है. अनिल चोरी की बाइक के साथ 22 अप्रैल 2014 को गोरौल पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था.
अनिल ने 6 अप्रैल 2014 को सिकंदरपुर के अमित कुमार पोद्दार के घर का ताला तोड़ कर होंडा साइन बाइक की चोरी कर ली थी. उसी चोरी की बाइक के साथ अनिल सहनी गोरौल थाना में गिरफ्तार हुआ था. पुलिस ने उसे जेल भेज दिया था. गिरफ्तार सुरेंद्र उर्फ मुंहचिरवा, अनिल सहनी, मो. चांद व मो. जमील पर शहर के नगर थाना में चोरी के छह मामले, काजीमोहम्मदपुर व मिठनपुरा थाना में तीन मामले, सदर थाना में चार व ब्रह्मपुरा थाना में एक मामला दर्ज है.
पुलिस पर फायरिंग कर फरार हुआ था अनिल. सिकंदरपुर के अमित कुमार पोद्दार की बाइक के साथ ही अन्य चोरी के मामलों में अप्रैल 2014 में नगर थाना पुलिस अनिल सहनी की गिरफ्तारी के लिए सिकंदरपुर कुंडल में छापेमारी की थी.
छापेमारी के दौरान पुलिस को उसके सिकंदरपुर मन पर अपने अपराधियों साथी के साथ होने की बात बतायी गयी थी. पुलिस ने जब सिकंदरपुर मन पर अनिल को साथियों के साथ गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की तो वह पुलिस छापेमारी दल पर गोलीबारी करते हुए फरार हो गया था. पुलिस पर फायरिंग करने के भागने के क्रम में वह गोरौल पुलिस के हत्थे चढ़ा था.
स्वर्ण व्यवसायी की भी होगी गिरफ्तारी .
गिरफ्तार चोरों ने मंदिर व घर से चोरी किये आभूषणों को शहर के ही स्वर्ण आभूषण व्यवसायी के यहां बेचने की बात कही है. पुलिस उक्त स्वर्ण व्यवसायियों को चिह्नित कर रही है. गिरफ्तार चोरों द्वारा बताये गये नामों के सत्यापन के बाद पुलिस आरोपी स्वर्ण व्यवसायियों की भी गिरफ्तारी करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें