नीलगाय व जंगली सुअर को मारने के बाद दफनायेंफोटो माधव- समीक्षा बैठक में डीएम ने दिया निर्देश – 30 नवंबर 2016 तक इन दोनों पशु के मारने से हटा प्रतिबंध- ग्राम स्तर पर समिति गठन का करने का निर्देश संवाददाता, मुजफ्फरपुर : नीलगाय व जंगली सुअर को अनुसूची-3 से हटाकर अनुसूची 5 की वर्मीन श्रेणी में डाल दिया है. इसके तहत 30 नंवबर 2016 तक इन्हें मारने पर से प्रतिबंध हटा दिया गया है. लेकिन मारने के बाद इन दोनों पशुओं को दफन किया जाये. यह निर्देश डीएम धर्मेंद्र सिंह ने दिया. वे बुधवार को समाहरणालय सभाकक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक करते रहे थे. उन्होंने कहा, बीडीओ, थाना प्रभारी, किसान सलाहकार व जनप्रतिनिधि बैठक कर सभी को इस तथ्य से अवगत कराया. इसके एक समिति का गठन करने को कहा. मौके पर जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, विभिन्न प्रखंडों से आये किसान प्रतिनिधियों ने भाग लिया. दूसरी खबरसांसद आदर्श ग्राम योजना के कार्य को स-समय करें पूरामुजफ्फरपुर : सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत जिले में चयनित तीन सांसद आदर्श ग्राम कटरा के यजुआर, मीनापुर के घुसौत व मुरौल के पिलखी गजपति के लिए चयनित योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा डीएम धर्मेंद्र सिंह ने की. इसमें डीएम ने बीडीओ को योजना का पर्यवेक्षन करने तथा साप्ताहिक प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश जिला योजना पदाधिकारी को दिया. वरीय प्रभारी पदाधिकारी व संबंधित यांत्रिक विभाग के कार्यपालक अभियंता के साथ बैठक कर योजनाओं को स-समय पूरा करने को कहा. बैठक में डीपीआरओ सह पूर्व वरीय पदाधिकारी मीनापुर ने बताया कि योजना के तहत चयनित ग्राम का बेस लाइन सर्वे करा लिया गया. ग्राम विकास योजना के तहत पंचायत स्तर पर मुखिया की अध्यक्षता में ग्रामसभा का आयोजन कर विभिन्न योजनाओं का चयन किया गया. संबंधित सांसद की सहमति से इन योजनाओं के लिए निष्पादन अवधि के साथ संबंधित वेबसाइट पर ऑनलाइन प्रविष्टि हो चुकी है.तीसरी खबरजिला कृषि पदाधिकारी से स्पष्टीकरणजिला कृषि टास्क फोर्स की समीक्षा के दौरान डीएओ द्वारा पूर्व की बैठक का अनुपालन प्रतिवेदन प्रस्तुत नहीं किया गया. इसको लेकर डीएम ने डीएओ से स्पष्टीकरण मांगा. साथ ही पूर्व की बैठक में दिये गये निर्देश का बिंदुवार प्रतिवेदन अगली बैठक में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. बैठक में खरीफ फसल व रवि फसल के लिए डीजल अनुदान वितरण की समीक्षा की गयी. चौथी खबर15 फरवरी तक पूर्ण करें कार्यमुजफ्फरपुर : वर्ष 2011 से 2014, 2014-15 तथा 2015-16 एमपी लोड योजनाओं की प्रगति की डीएम ने समीक्षा की. इसमें कार्यकारी एजेंसी स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन एक व दो के कार्यपालक अभियंता व सहायक अभियंताओं योजनाओं के प्रगति के बारे में जानकारी दी. इस पर डीएम ने सभी अपूर्ण योजनाओं को 15 फरवरी तक पूर्ण करने का निर्देश दोनों अभियंताओं को दिया. पांचवीं खबरपूर्व के अभियान के कमी को अध्यन करते हुए दूर करें – तीन दिनों के अंदर आशा के भुगतान का दे प्रतिवेदनमुजफ्फरपुर : डीएम ने बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए कई दिशा निर्देश दिये. इसमें 17 जनवरी से पल्स पोलियो अभियान को लेकर चर्चा हुई. इसमें प्रखंड स्तर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा आयोजित बैठक में सभी संबंधित पदाधिकारियों को भाग लेने, सभी सीडीपीओ को उन्मूलन अभियान के दौरान क्षेत्र भ्रमण करने तथा उनके अधीनस्थ सेविका व सहायिका को क्रियाशील बनाने का निर्देश डीएम ने दिया. जिला लेखा पदाधिकारी स्वास्थ्य को तीन दिनों के अंदर आशा के भुगतान से संबंधित प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया. वहीं दस फरवरी को बिहार मास डिवर्मिंग प्राेग्राम 2016 का आयोजन किया जायेगा. इस दौरान डॉ आनंद ने पूर्व के पल्स पोलियो अभियान की जानकारी प्रोजेक्टर के माध्यम से दी. बैठक में डीडीसी अरविंद कुमार वर्मा, अपर समाहर्त्ता विभागीय जांच व सभी प्राथमिक चिकित्सा पदाधिकारी मौजूद थे. छठा खबरबिना निष्पादन के प्रतिवेदन देने पर होगी प्राथमिकीमुजफ्फरपुर : आरटीपीएस के तहत आये आवेदनों को बिना निष्पादित किये बगैर निष्पादन प्रतिवेदन दिखलाने वाले सभी आइटी सहायक पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. यह निर्देश डीएम ने आरटीपीएस के तहत प्राप्त आवेदनों की समीक्षा के दौरान दिया. उन्होंने जिन आवेदनों की स्वीकृति नहीं मिली है, उसकी सूची बीडीओ व सीओ को उपलब्ध कराने का निर्देश आइटी सहायक को दिया. डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया कि अपील में लिये गये मामलों का निष्पादन 15 दिनों में करना है. आइटी मैनेजर ने बताया कि विभिन्न प्रखंडों के बीडीओ व सीओ के विरूद्ध 48,500 रुपये जुर्माना किया गया है, लेकिन अभी तक राशि नहीं जमा कराई गई है. डीएम ने राशि जमा नहीं करने वाले पदाधिकारियों पर राशि जमा नहीं करने तक रोक लगा दी है. वहीं मुरौल बीडीओ के स्तर पर आवेदन का निष्पादन लंबित रहने पर उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया. कटरा सीओ से भी स्पष्टीकरण मांगा गया. आइटी सहायक ने बताया कि स्थानीय जनप्रतिनिधि द्वारा आवेदन दिये जाते हैं. इस पर बीडीओ को जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक का निर्देश दिया गया. आइटी सहायक को प्रखंड व अंचल कार्यालय में उपस्थित पंजी की फोटो सुबह 10:40 तक व्हाट्स एप ग्रुप पर भेजने का निर्देश दिया गया. वरीय प्रभारी पदाधिकारी को प्रखंड स्त्र पर बीडीओ, सीओ, पंचायत सचिव, कर्मचारी के साथ बैठक कर योजना व कार्यों के प्रगति की समीक्षा करने को कहा गया. बैठक में चारों अपीलीय पदाधिकारी एसडीओ पूर्वी व पश्चिमी, डीसीएलआर पूर्वी व पश्चिमी सहित अन्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
नीलगाय व जंगली सुअर को मारने के बाद दफनायें
नीलगाय व जंगली सुअर को मारने के बाद दफनायेंफोटो माधव- समीक्षा बैठक में डीएम ने दिया निर्देश – 30 नवंबर 2016 तक इन दोनों पशु के मारने से हटा प्रतिबंध- ग्राम स्तर पर समिति गठन का करने का निर्देश संवाददाता, मुजफ्फरपुर : नीलगाय व जंगली सुअर को अनुसूची-3 से हटाकर अनुसूची 5 की वर्मीन श्रेणी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement