फांसी लगा कर युवक ने की खुदकुशी आनंद नगर की घटनाकिराये के मकान में रहता था संजय सकरा का रहने वाला है संजय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही स्थित आनंद नगर रोड नंबर एक में संजय राय ने फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली. संजय कैटरिंग का कार्य करता था. संजय राय सकरा थाना क्षेत्र के मारकन निवासी है. पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया है. जानकारी के अनुसार, संजय मालती देवी के मकान में किराये पर रहता था. बुधवार की सुबह आठ बजे घर के चौखट में संजय का शव स्थानीय लोगों ने रस्सी से लटका देखा. लोगों ने इसकी जानकारी मालती देवी को दी. मालती देवी पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मकान मालकिन व लोगों से पूछताछ की. मालती देवी ने पुलिस को बताया कि संजय छह माह से उसके मकान में रह रहा था. वह अकेले ही रहता था. स्थानीय लोगों ने बताया कि संजय रात को अपने घर नहीं लौटा था. सुबह छह बजे के करीब वह लौटा था. उसके बाद उसने फांसी लगायी है. कटी थी हाथ की नस संजय के दाहिने हाथ की नस भी कटी थी. उसके जब में एक डायरी मिली. इसमें फोन नंबर अंकित थे. पुलिस ने डायरी में अंकित नंबर पर फोन भी किया. लेकिन किसी ने संजय को नहीं पहचाना. एक नंबर पर रवि नाम के व्यक्ति से बात हुई. उसने संजय को अपना दोस्त बताया. पुलिस ने उसे थाने पर बुलाया है. संजय के रुम में मोबाइल चार्जर मिला है, जबकि वहां मोबाइल नहीं था. पूछताछ में कुछ लोगों ने पुलिस को बताया कि संजय की पत्नी कुछ दिन पहले उसे छोड़ कर चली गयी थी. इसके बाद से वह चुपचाप रहा करता था. पुलिस आशंका जता रही है कि संजय उक्त कारण से ही लगायी है. घर में रस्सी से शव लटका देख मकान मालकिन मालती देवी ने सदर थाना पुलिस को घटना की सूचना दी.
Advertisement
फांसी लगा कर युवक ने की खुदकुशी
फांसी लगा कर युवक ने की खुदकुशी आनंद नगर की घटनाकिराये के मकान में रहता था संजय सकरा का रहने वाला है संजय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही स्थित आनंद नगर रोड नंबर एक में संजय राय ने फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली. संजय कैटरिंग का कार्य करता था. संजय राय सकरा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement