17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहीदी पर्व पर निकला नगर कीर्तन

मुजफ्फरपुर: शहीदी गुरुपर्व के दूसरे दिन शुक्रवार को रमना गुरुद्वारा से नगर कीर्तन निकाला गया. हाथी, घोड़े व बैंड बाजा के साथ भव्य कीर्तन यात्र देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ उमड़ी. सबसे आगे पंजाब से आये गटका पार्टी के सदस्य चल रहे थे. उनके आकर्षक कारनामे देख कर लोग हैरत में थे. तलवार […]

मुजफ्फरपुर: शहीदी गुरुपर्व के दूसरे दिन शुक्रवार को रमना गुरुद्वारा से नगर कीर्तन निकाला गया. हाथी, घोड़े व बैंड बाजा के साथ भव्य कीर्तन यात्र देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ उमड़ी. सबसे आगे पंजाब से आये गटका पार्टी के सदस्य चल रहे थे. उनके आकर्षक कारनामे देख कर लोग हैरत में थे. तलवार व चाकू के साथ उन्होंने कलाबाजी दिखा कर लोगों को मुग्ध कर दिया.

इनके पीछे पटना से आये गुरु गोविंद सिंह उच्च विद्यालय के छात्र व गुरु गोविंद सिंह महिला उच्च विद्यालय की छात्रओं का जत्था गुरुवाणी का गायन करता चल रहा था. छात्रएं डांडिया का प्रदर्शन भी कर रही थीं. अंत में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की सवारी चल रही थी. सवारी के आगे पंच प्यारे हाथों में तलवार लेकर चल रहे थे. इस सवारी को गुजरने से पहले लोग पानी के फुहारों से रास्ता साफ करते चल रहे थे. साथ ही सड़क पर फूल भी बिछाया जा रहा था.

सर्राफा बाजार में पन्ना लाल अशोक कुमार व अप्सरा ज्वेलर्स की ओर से स्वागत किया गया. यह यात्र विभिन्न मार्गो से होते हुए वापस गुरुद्वारा पहुंची. आयोजन में गुरुद्वारा कमेटी के सचिव साईं जी, पंजाब सिंह व बिहार राज्य गुरुद्वारा को-ऑर्डिनेशन कमेटी के संयोजक योगेंद्र सिंह गंभीर शामिल थे.

रागी जत्थे के कीर्तन से शुरू हुआ पर्व
शहीदी पर्व के दूसरे दिन पंजाब के स्वर्ण मंदिर से आये रागी जत्था भाई राय सिंह ने कीर्तन से पर्व का शुभारंभ किया. मौके पर अमृतसर से आये नरेंद्र सिंह, होशियारपुर से आये बीबी हरजीत कौर का कीर्तन हुआ. कीर्तन के बाद दिल्ली से आये अंबरीक सिंह कमल, महेंद्र सिंह व गुरुचरण सिंह चरण ने काव्य पाठ कर लोगों को मुग्ध कर दिया. कार्यक्रम में डीएम अनुपम कुमार भी शामिल हुए. उन्होंने गुरु ग्रंथ साहिब के सामने मत्था टेका. इस मौके पर गुरुद्वारा कमेटी की ओर से उन्हें शॉल व सरोपा देकर सम्मानित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें