मुजफ्फरपुर: भाजपा के वैशाली जिले के महनार विधायक डॉ अच्युतानंद ने विवि के गेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इसमें वैशाली लोकसभा क्षेत्र के विकास को लेकर चर्चाएं हुई.
विधायक ने कहा कि आजादी के 68 सालों बाद भी वैशाली की जनता मूलभूत समस्याएं से वंचित है. इसको लेकर प्रमंडलीय आयुक्त को ज्ञापन भी सौंपा गया, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. इससे यह स्पष्ट होता है कि सरकार वैशाली की जनता की समस्याओं को लेकर कितनी गंभीर है. उन्होंने बैठक में वैशाली लोकसभा क्षेत्र के विकास के लिए दस एजेंडा को तैयार कर इसके लिए लड़ाई लड़ने की भी बात कही. उन्होंने कहा कि 28 दिसंबर को प्रमंडलीय आयुक्त के समक्ष सांकेतिक अनशन पर बैठने की भी बात कही. बैठक में राकेश सम्राट, विनय कुमार सिंह, विश्वनाथ प्रताप सिंह, डॉ मनोज कुमार सिंह, अमोद कुमार सिंह, साकेत सिंह, दीपक तिवारी, नीरज प्रकाश, पंकज कुमार सिंह, बंटी गुप्ता, अंजनी कुमार, रवि रंजन, सन्नी कुमार, शशांक कुमार, विश्वजीत कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
मंदिर के नाम पर भाईचारा तोड़ना चाहती थी भाजपा
आरएसएस व भाजपा देश की भाईचारा को मंदिर व मसजिद के नाम पर तोड़ना चाहती थी. इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए छह दिसंबर को बाबरी मसजिद ढाहने का काम किया. इस दिन को राजद ने काला दिवस के रूप में शुक्रवार को याद किया है. महानगर राजद के कार्यकारी अध्यक्ष अजय कुमार राम कि अध्यक्षता में खुदीराम बोस स्मारक स्थल पर काला बिल्ला लगा कर धरना दिया गया.
नेताओं ने कहा कि भाजपा से अलग होकर नीतीश घरियाली आंसू बहा रहे हैं. सेकुलर होने का दावा कर रहे हैं, जबकि वे सांप्रदायिक पार्टी के नेताओं के साथ 17 वर्षो तक रहे हैं. गोधरा कांड के वक्त रेल मंत्री थे. दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. मौके पर प्रदेश प्रवक्ता डॉ इकबाल मो. समी, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ हरेंद्र कुमार सिंह, प्रदेश महासचिव मनोज कुमार शर्मा, जय शंकर यादव, चक्रधर पासवान, रंजीत रजक, ललन राय, लाल बाबू राईन, आलोक यादव ने विचार रखे.