परीक्षा से पहले चहारदीवारी बनवाने का निर्देश बोर्ड परीक्षा 2016: -दर्जनभर से अधिक स्कूलों में आधी-अधूरी तैयारी -विभाग का निर्देश, निर्माण पूरा कराकर दें प्रतिवेदन संवाददाता, मुजफ्फरपुर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा 2016 की तैयारी तेजी से चल रही है. विभाग अभी प्राथमिकता के आधार पर प्रस्तावित परीक्षा केंद्रों को दुरुस्त करने में जुटा हुआ है. खासकर विद्यालय की चहारदीवारी को लेकर सख्ती बरती जा रही है, ताकि परीक्षा के समय कदाचार रोकने में विभाग व प्रशासन को मशक्कत न करनी पड़े. दर्जनभर से अधिक विद्यालयों का स्थलीय निरीक्षण कर परीक्षा से पहले चहारदीवारी बनवा लेने का निर्देश दिया गया है. बोर्ड परीक्षा में कदाचार रोकने को लेकर सरकार व शिक्षा विभाग ने काफी सख्ती दिखायी है. 2015 की परीक्षा में गड़बड़ी के लिए चिन्हित शिक्षक व कर्मचारियों पर हो रही कार्रवाई के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप की स्थिति है. ऐसे में कोई भी अपने स्तर से परीक्षा को लेकर किसी तरह के चूक की गुंजाइश नहीं छोड़ना चाहता. जिले में मैट्रिक के लिए 35 व इंटरमीडिएट के लिए 48 केंद्र प्रस्तावित हैं. अभी परीक्षा केंद्र चयन समिति की बैठक होनी है, जिसके बाद ही इन केंद्रों पर मुहर लगेगा. हालांकि, विभाग अभी से केंद्रों पर सारी सुविधाएं दुरुस्त करने में जुटा हुआ है. प्रस्तावित विद्यालयों में शौचालय, पेयजल व बिजली के साथ ही चहारदीवारी जरूरी है. चहारदीवारी नहीं होने पर शांतिपूर्ण व निष्पक्ष परीक्षा करा पाना आसान नहीं होगा. विभागीय स्तर पर प्रस्तावित केंद्रों की मौजूदा स्थिति पर रिपोर्ट तैयार की जा रही है. विभाग का कहना है कि जो संसाधन उपलब्ध नहीं है, उसे परीक्षा से पहले ही पूरा कर लेना है. डीइओ गणेश दत्त झा का कहना है कि बोर्ड परीक्षा को कदाचारमुक्त संपन्न कराने के लिए हर स्तर से तैयारी की जा रही है. इसमें किसी तरह की लापरवाही होने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई भी की जायेगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
परीक्षा से पहले चहारदीवारी बनवाने का नर्दिेश
परीक्षा से पहले चहारदीवारी बनवाने का निर्देश बोर्ड परीक्षा 2016: -दर्जनभर से अधिक स्कूलों में आधी-अधूरी तैयारी -विभाग का निर्देश, निर्माण पूरा कराकर दें प्रतिवेदन संवाददाता, मुजफ्फरपुर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा 2016 की तैयारी तेजी से चल रही है. विभाग अभी प्राथमिकता के आधार पर प्रस्तावित परीक्षा केंद्रों को दुरुस्त […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement