22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुस्साहस. सात दुकानों के टूटे ताले

मुजफ्फरपुर : बेखौफ चोरों सोमवार की रात कलमबाग रोड में सात दुकानों का ताला तोड़ कर करीब पांच लाख की नगदी व सामानों की चोरी कर ली. एक साथ सात दुकानों में चोरी की घटना से जहां पुलिस की नींद उड़ गयी है, वहीं स्थानीय दुकानदारों में भी हड़कंप है. कलमबाग रोड चौराहे से मोतीझील […]

मुजफ्फरपुर : बेखौफ चोरों सोमवार की रात कलमबाग रोड में सात दुकानों का ताला तोड़ कर करीब पांच लाख की नगदी व सामानों की चोरी कर ली. एक साथ सात दुकानों में चोरी की घटना से जहां पुलिस की नींद उड़ गयी है, वहीं स्थानीय दुकानदारों में भी हड़कंप है.

कलमबाग रोड चौराहे से मोतीझील पुल व अघोरिया बाजार जानेवाली सड़क में चोरों ने घटना को अंजाम दिया है. घटना की सूचना पर नगर डीएसपी आशीष आनंद व काजीमोहम्मदपुर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन की. पीड़ित दुकानदारों ने थाने में इसकी लिखित शिकायत की है. हालांकि पुलिस इन घटनाओं को संदेहास्पद मान रही है. एसएसपी रंजीत कुमार मिश्रा के निर्देश पर एफएसएल की टीम ने हार्डवेयर दुकान में टूटे तालों की जांच की, तो ताले टूटूने के कोई भी निशान नहीं पाये गये. दुकान से सामान गायब होने के भी कोई भी निशान जांच टीम की जांच में नहीं आयी है.

केस 1 : मार्केट में राकेश कुमार मिश्रा की माताजी पेंट‍‍्स व हार्डवेयर की दुकान है. राकेश मिश्रा की दुकान का कर्मचारी मनीष कुमार सोमवार की रात करीब साढ़े आठ बजे दुकान बंद कर दिया. दुकान के शटर में ताला लगाकर चाबी उनके घर पर देकर अपने गांव चला गया. मंगलवार की सुबह साइकिल दुकानदार राजेंद्र राम जब अपनी दुकान खोलने आये तो राकेश मिश्रा सहित चार दुकानों के शटर को खुला पाया. राजेंद्र ने इस घटना की जानकारी राकेश मिश्रा को दी. इसके बाद सभी दुकानदारों को इस घटना की सूचना मिल गयी. राकेश मिश्रा जब दुकान पर पहुंचे तो देखा कि उनके दुकान के शटर का ताला टूटा हुआ था. शटर खुला था और दोनों दुकान के गल्ले का लॉक भी चोरों ने ताेड़ दिया था. राकेश मिश्रा की हार्डवेयर दुकान के गल्ले से नगद 35 हजार रुपये व सेनेटरी के सामान गायब थे. वहीं पेंट की दुकान से डेढ़ सौ लीटर पेंट सहित करीब चार लाख का सामान गायब था. उन्होंने इस संबंध में थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है.
केस 2 : राकेश मिश्रा की दुकान के बगल में ही पंखाटोली निवासी अजय कुमार की इलेक्ट्रिक दुकान है. चोर इनकी दुकान के शटर का ताला काट कर गल्ले से पांच हजार रुपये नगद सहित तीन मोबाइल सेट व इलेक्ट्रॉनिक्स बल्ब की चोरी कर ली. अजय कुमार ने दुकान से करीब बीस हजार के सामानों की चाेरी की बात बतायी है.
केस 3 : मार्केट में स्थित गन्नीपुर निवासी राजकिशोर सिंह के सुधा मिल्क पार्लर को भी चोरों ने निशाना बनाया. इनके शटर का ताला तोड़ गल्ले से करीब दो हजार नगद रुपये की चोरी कर ली. चोर इनके दुकान से सामान तो नहीं ले गये, लेकिन कई सामानों को नष्ट जरूर कर दिया.
केस 4 : चोर पंखाटोली निवासी मनोज कुमार के होटल के शटर का भी ताला तोड़ दिया. होटल के अंदर गल्ले में रखे नगद तीन हजार रुपये की चोरी कर ली. सभी दुकानदारों ने इस घटना की लिखित शिकायत थाना में किया है.
केस 5 : कलमबाग चौक से मोतीझील पुल जानेवाली सड़क में भी चोरों ने दुकानों का ताला तोड़ा. जीवन बीमा कार्यालय के बगल स्थित छप्पन भोग मिष्टान भंडार के शटर का ताला चोरों ने तोड़ दिया. दुकान के अंदर गल्ले में रखे नगद तीन हजार रुपये सहित करीब पांच हजार के सामानों की चोरी कर ली.
केस 6 : कलमबाग रोड के बाद काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के ही आमगोला में चोरों ने एसआरएल डाइग्नोस्टिक कलेक्शन सेंटर का ताला तोड़कर वहां से नगदी बीस हजार रुपये सहित करीब 50 हजार का सामान चुरा लिया. कलेक्शन सेंटर के मालिक प्रभात कुमार को इसकी जानकारी स्वीपर दीपक कुमार ने दी. दीपक रोज की तरह मंगलवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे दुकान की साफ-सफाई करने पहुंचा था, लेकिन उसने दुकान का ताला टूटा देखा. इस घटना की जानकारी उसने प्रभात कुमार को दी. जब वे अपनी दुकान पर पहुंचे तो शटर खुला हुआ देखा. शटर का ताला कटा हुआ था और दुकान के अंदर गल्ले से नगद बीस हजार रुपये व कंप्यूटर सहित करीब 50 हजार के अन्य सामान गायब थे. प्रभात कुमार ने इस मामले में थाना में एक शिकायत दर्ज करायी है.
एक ही मार्केट में पांच दुकानों का टूटा ताला
कलमबाग चौक से अघोरिया बाजार चौक जानेवाली सड़क स्थित एसबीआई एटीएम के पास स्थित मार्केट की पांच दुकानों का ताला चोरों ने काट दिया.
इस मार्केट स्थित पेंट व हार्डवेयर दुकान से सबसे अधिक करीब चार लाख की चोरी हुई है. वहीं चोरों ने इलेक्ट्रिक दुकान, होटल व मिल्क पार्लर का शटर तोड़ गल्ले से नगदी व अन्य सामानों की चोरी कर ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें