शिक्षा माफिया व भ्रष्ट्र अधिकारियो की मिलिभगत से हुई फर्जी शिक्षक बहालीलाल झंडे ने चेताया, अब सड़क से लेकर सदन तक होगी लड़ाईबीडीओ व अन्य अधिकारियो की संलिप्तता का आरोपआरटीआई कार्यकर्ताओ के हमलावर को बचा रही पुलिसफोटो अटैचमीनापुर. पूर्व विधायक व भाकपा राज्य परिषद के सदस्य जनकधारी प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि फर्जी शिक्षक बहाली का भंडाफोड़ हो कर रहेगा. मीनापुर से आंदोलन का आगाज हुआ है. लाल झंडा इस लड़ाई को राज्य के कोने कोने मे ले जायेगा. सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई होगी. श्री कुशवाहा मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय मे भाकपा के बैनर तले आयोजित धरना प्रदर्शन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मीनापुर हीं नही पूरे बिहार मे शिक्षा माफियाओं का जाल फैला है. पूर्व के शिक्षा मंत्री व बड़े शिक्षा अधिकारी भी इस रैकेट मे शामिल है. हाइकोर्ट के कहने पर सैकड़ो फर्जी शिक्षकों ने इस्तीफा कर दिया. किंतु विजिलेंस व अन्य जांच एजेंसिया 2008 से ही अंधेरे मे तीर चला रही है. मीनापुर मे ही चार सौ से अधिक फर्जी शिक्षक बहाल है. इसमे वर्तमान व निवर्तमान विधायक चुप्पी साधे हुए है. तीन से चार लाख रूपया लेकर एक शिक्षक की बहाली की गयी है. यह वैसे शिक्षक हैं जो मैट्रीक व इंटर भी उतीर्ण नही है. वीर कुंवर सिंह व केदार पांडेय शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय मे कोई परीक्षा नहीं हुआ. वाबजूद इसके सर्टीफिकेट पर सैकड़ों फिजीकल टीचर बहाल हो गये. मामले का खुलासा करने वाले आरटीआई कार्यकर्ता अरविंद कुमार व मुस्तफा राही को बोलेरो से कुचल कर हत्या का प्रयास किया गया. किंतु इस घटना में शामिल लोगों पर राजनीतिक दबाब मे पुलिस हाथ नही डालना चाहती है. साक्ष्य मिटाने की नियत से बीआरसी भवन मे आग लगाकर सर्टीफिकेट को जला दिया गया. इस घटना मे बीडीओ, बीईओ व अंचल इंस्पेक्टर की भूमिका से इंकार नही किया जा सकता. जिला मंत्री अजय कुमार सिंह ने कहा कि बच्चो की भावी पीढी को बर्बाद किया जा रहा है. शिक्षा माफिया व भ्रष्ट अधिकारियो का गठजोड़ सक्रिय है. सभा की अध्यक्षता अंचल मंत्री शिवजी प्रसाद ने किया.सभा को पूर्व जिला मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता, महेश चौधरी, जयनारायण प्रसाद, त्रिवेणी सिंह, उमेश चौधरी, महेश्वर सिंह, उमेश प्रसाद, प्रो लक्ष्मीकांत, रामएकबाली राय, जनक ठाकुर, गणेश राय आदि ने संबोधित किया. बाद मे 12 सूत्री मांगो से संबधित ज्ञापन बीडीओ को सौंपा गया. जिसमें शिक्षक बहाली के फर्जीवाड़े की जांच सीबीआइ से कराने की मांग की गयी.हमले मे जख्मी आरटीआई कार्यकर्ता मुस्तफा राही ने बैठ कर ही भाषण दिया.उन्होने आरोपितो की गिरफ्तारी की मांग की.धरना की खास बाते-:१-मीनापुर मे चार सौ फर्जी शिक्षको की बहाली हुई है.२-केदार पांडेय शारीरिक एवं स्वास्थ्य प्रशिक्षण महाविधालय मे वर्ष 1994 मे कोई परीक्षा नही हुई.जबकि उस वर्ष के प्रमाण पत्र पर शिक्षक की बहाली कर दी गयी है.३-वीर कुंवर सिंह शारीरिक प्रशिक्षण महाविधालय कटीहार मे वर्ष 1995 मे कोई परीक्षा नही हुई.जबकि उस वर्ष के सर्टीफिकेट पर जमकर बहाली हुई.४-टीइटी क्रमांक-3425111111 पर शशिकला कुमारी परीक्षा मे 44 अंक लेकर फेल कर जाती है.बाद मे इसी क्रमांक पर सुजीत राज को 105 अंक दिखाकर बहाल कर दिया जाता है.इस तरह के दर्जनो उदाहरण है.५-दर्जनो ऐसे शिक्षक कार्यरत है,जो मैट्रीक पास भी नही है.६-लड़का के नाम पर लड़की,पिछड़ा व अति पिछड़ा कोटे के नाम पर समान्य जाति के लोगो को फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर बहाल कर दिया गया.६-फर्जी विकलांग प्रमाण पत्र के आधार पर भी चला बहाली का खेलजदयू के जिला प्रवक्ता व प्रखंड अध्यक्ष आमने-सामने,जिला प्रवक्ता ने खोला मोर्चा,कहा-प्रखंड अध्यक्ष को स्पष्टीकरण पूछने का कोई अधिकार नही,मीनापुर:जिला प्रवक्ता व अन्य लोगो से स्पष्टीकरण को लेकर जदयू मे विवाद गहरा गया है.मामले को लेकर जदयू के जिला प्रवक्ता पंकज किशोर पप्पू व प्रखंड अध्यक्ष शकुंतला गुप्ता आमने सामने है.विधानसभा चुनाव मे महागठबंधन प्रत्याशी को सहयोग नही करने को लेकर जदयू के जिला प्रवक्ता से 15 दिनो के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है.जिला प्रवक्ता ने सोमवार को प्रखंड अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोलते हुऐ कहा कि उनसे स्पष्टीकरण पूछने का अधिकार प्रखंड अध्यक्ष को नही है.वह दायरे से बाहर जा रही है.उनसे स्पष्टीकरण पूछने का अधिकार जिलाध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष को है.उन्होने कहा की प्रखंड अध्यक्ष व्यक्ति विशेष के इशारे पर चलती है.यह मामला पार्टी फोरम मे उठना चाहिए.मामले को मीडिया मे ले जाना अनुशासन के खिलाफ है.जिला प्रवक्ता ने कहा कि उन्हे किसी की सर्टीफिकेट की जरूरत नही है.वह महागठबंधन प्रत्याशी के पक्ष मे पुरे जिला मे काम किया.मीनापुर मे पार्टी ने उनकी जरूरत को नही समझा.कार्यक्रमो मे भी उन्हे आमंत्रित नही किया.वावजूद अन्य विधानसभा क्षेत्रो मे पार्टी प्रत्याशी के लिए मजबूती से काम किया.प्रखंड अध्यक्ष पद के गरीमा के खिलाफ काम कर रही है.मीनापुर जदयू संगठन को मजबूती के लिए वृक्षारोपण,घर घर दस्तक,व सदस्यता अभियान चलाया.पार्टी मे कुछ लोग उनकी लोकप्रियता से घबरा गये है.लोकसभा चुनाव मे पार्टी के विरोध करने वालो पर कारवाई क्यो नही हुई.दल विरोधी कार्य करने वाले कुछ लोग चाहते है कि पैसे के बल पर पार्टी को हाइजैक कर ले.ऐसा वह कभी नही होने देंगे.उन्होने कहा कि मीनापुर पार्टी अध्यक्ष योग्य नही है.उनके खिलाफ रिपोर्ट किया जायेगा.उन्होने कहा की दल को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है. अव्यवस्था या पंचायत चुनाव का आहट आरटीपीएस काउंटर पर उमडी अभूतपूर्व भीड़सबसे ज्यादा आवेदन वृद्धावस्था पेंशन केफोटोअटैचमीनापुर. मीनापुर प्रखंड मुख्यालय के आरटीपीएस काउंटर पर मंगलवार को अनियंत्रित भीड़ उमड़ पड़ी. भीड़ के कतार बहुत दूर तक दिख रही थी. अव्यवस्था का आलम यह था कि एक ही कतार मे महिला व पुरूष खड़े दिखे. जबकि दोनो के लिए अलग अलग डिवाइडर बना है. वाबजूद महिला व पुरूष एक दूसरे से धक्का खा रहे थे. अधिकांश लोगो के हाथो मे वृद्धावस्था पेंशन के लिए आवेदन थे. करचौलिया की सुमतिया हो या मिल्की की रेखा देवी. सुबह दस बजे से ही कतार मे खड़ी थी. किंतु दिन के दो बजे तक उसका नंबर नही आया था. कई लोग तो थक कर जमीन बैठ जाते थे. हालांकि इसको लोग कई नजरियों से देख रहे है. पंचायत चुनाव का वार्म अप शुरू हो गया है. पंचायतों मे विभिन्न पदों पर चुनाव लड़ने की लालसा पाले अभ्यर्थी लोगो को विकास का लालच दे रहे हैं. उन्हें वृद्धावस्था पेंशन, इंदिरा आवास या अन्य कामों का लालच दे रहे है. उन्हें अपने साथ प्रखंड मुख्यालय लाकर आवेदन करवाते है. हालांकि कई ऐसे लोग भी है जिन्हे इसका पात्र नही है. वह भी कतार मे दिखते है. कुल मिलाकर आरटीपीएस कार्यालय पर अव्यवस्था का बोलबाला है. बीडीओ संजय कुमार सिंहा बताते हैं कि मंगलवार को आरटीपीएस पर अत्यधिक लोड बढ जाता है. इसका कारण है जनता दरबार का होना. जनता दरबार के कई आवेदन आरटीपीएस मे जमा करना पड़ता है. मंगलवार के जनता दरबार मे पांच सौ से अधिक आवेदन आये.संगठन को मजबूत करने का निर्णयमीनापुर. जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक मंगलवार को महदेइयां पंचायत भवन पर हुई. अध्यक्षता पंचायत अध्यक्ष रामजी राय व संचालन दिलीप कुशवाहा ने किया. बैठक मे संगठन की मजबूती पर विस्तार से चर्चा की गयी. बैठक को शिवचंद्र प्रसाद, शकुंतला गुप्ता, रामएकबाल गुप्ता, जवाहर राम, रतन राय, गोनौर सहनी, नीलम कुशवाहा, महाशंकर प्रसाद व गिरिजानंदन प्रसाद ने संबोधित किया.पोशाक घोटाले का आरोपित एचएम धरायामीनापुर. सिवाइपट्टी पुलिस ने मुख्यमंत्री पोशाक योजना मे घोटाले के आरोपित एचएम सुबोध कुमार सिंह को सकरा से दबोच लिया है. दो फरवरी 2013 को बीइओ नरेंद्र कुमार सिंह ने सिवाइपट्टी थाना मे घोटाले कि प्राथमिकी दर्ज करायी थी. उस वक्त सुबोध कुमार सिंह राजकीय उत्क्रमित मध्य विधालय चतुरसी मे प्रधानाध्यापक थे. उन्होंने पद पर रहते हुए मुख्यमंत्री पोशाक योजना के एक लाख 68 हजार नौ सौ रुपये की अवैध निकासी इलाहाबाद बैंक बनघारा शाखा से कर लिया. इसके बाद वह सकरा थाना के मुरीयारी स्कूल मे एचएम पद पर योगदान दिया. सिवाइपट्टी थानाध्यक्ष परवेज अली व अनुसंधानक बनारसी दास के नेतृत्व मे पुलिस ने छापेमारी कर सकरा से गिरफ्तार कर लिया.
BREAKING NEWS
Advertisement
शक्षिा माफिया व भ्रष्ट्र अधिकारियो की मिलिभगत से हुई फर्जी शक्षिक बहाली
शिक्षा माफिया व भ्रष्ट्र अधिकारियो की मिलिभगत से हुई फर्जी शिक्षक बहालीलाल झंडे ने चेताया, अब सड़क से लेकर सदन तक होगी लड़ाईबीडीओ व अन्य अधिकारियो की संलिप्तता का आरोपआरटीआई कार्यकर्ताओ के हमलावर को बचा रही पुलिसफोटो अटैचमीनापुर. पूर्व विधायक व भाकपा राज्य परिषद के सदस्य जनकधारी प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि फर्जी शिक्षक बहाली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement