22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 मानसिक बंदियों को कोइलवर भेजने पर लगी मुहर

12 मानसिक बंदियों को कोइलवर भेजने पर लगी मुहरमेडिकल बोर्ड गठित कर लिया गया निर्णय – विशेष सुरक्षा में कैदियों को कोइलवर भेजे जायेंगे – जेल अधीक्षक ने एसएसपी को सुरक्षा को लेकर लिखा पत्र – 26 मानसिक रोग से बीमार बंदी जेल में हैंसंवाददाता, मुजफ्फरपुरशहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में मानसिक रोगी 12 बंदियों […]

12 मानसिक बंदियों को कोइलवर भेजने पर लगी मुहरमेडिकल बोर्ड गठित कर लिया गया निर्णय – विशेष सुरक्षा में कैदियों को कोइलवर भेजे जायेंगे – जेल अधीक्षक ने एसएसपी को सुरक्षा को लेकर लिखा पत्र – 26 मानसिक रोग से बीमार बंदी जेल में हैंसंवाददाता, मुजफ्फरपुरशहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में मानसिक रोगी 12 बंदियों द्बारा लगातार उत्पाद मचाये जाने के बाद बंदियों को भोजपुर के कोइलवर आरोग्यशाला भेजे जाने पर जिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने मुहर लगा दी है. बंदियों को कोइलवर आरोग्यशाला भेजे जाने पर मुहर लगने के बाद केंद्रीय जेल अधीक्षक ई जितेंद्र कुमार ने एसएसपी से पुलिस बल की मांग की है. पुलिस बल मिलने के बाद बंदियों को दो दिन के अंदर आरोग्यशाला भेज दिया जायेगा. केंद्रीय जेल अधीक्षक ने कहा कि मंगलवार को जिलाधिकारी के समक्ष बंदियों को कोइलवर भेजे जाने के लिए मेडिकल बोर्ड की बैठक हुई थी. इसमें डीएम ने इन बंदियों को पुलिस बल के साथ बेहतर इलाज के लिए कोइलवर आरोग्यशाला भेजने की स्वीकृति दे दी. जेल अधीक्षक ने एसएसपी को लिखा था पत्रजेल अधीक्षक ने एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र को पत्र लिखकर इन कैदियों को आरोग्यशाला पहुंचाने के लिए आवश्यक सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की. इसमें लिखा गया है कि 28 दिसंबर को मेडिकल बोर्ड गठित कर सिविल सर्जन की देखरेख में जेल में मानसिक रोगी बंदियों की टीम के साथ जांच की थी. इसमें 12 बंदी मानसिक रोगी पाये गये थे. सिविल सर्जन की रिपोर्ट के आधार पर जेल अधीक्षक ने इन 12 बंदियों को इलाज के लिए कोइलवर भेजने की अनुशंसा की थी.ये बंदी भेजे जायेंगे कोइलवर आरोग्यशालाराजन कुमार, जल लाल भगत, राज कुमार भगत, विजय राय, संजय कुमार, सोने महतो, विनय चौधरी, कुमोद सिंह, सरोज कुमार, मो शमीम, राहुल कुमार, टुनटुन शाह, संजय शर्मा, कामेश्वर महतो, हरिशंकर शर्मा, मेघनाथ सहनी, विश्वनाथ पासवान, राकेश झा, मोहम्मद राजा रहमानी, मो अली, जीतेंद्र राय, उदय कुमार,मेद्यनाथ सहनी, पालन कामती, रंजन कुमार शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें