मुजफ्फरपुर : मेयर वर्षा सिंह के पति संजीव चौहान को चोरी के मोबाइल से धमकी मिली थी. इस मोबाइल को एक चोर से चैपमैन रोड के जाकिर ने खरीदा था. कई हाथों से होते हुए मोबाइल धमकी जाकिर के हाथ में पहुंचा. इसका खुलासा जाकिर की गिरफ्तारी के बाद हुआ है. पुलिस ने जाकिर सहित सात लोगों को पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया था. लेकिन पूछताछ के बाद छह लोगों को छोड़ दिया है. पुलिस ने सोमवार को जाकिर को जेल भेज दिया है.
बता दें कि 24 दिसंबर की शाम मेयर वर्षा सिंह व उनके पति संजीव चौहान आमगोला स्थित एक सत्संग कार्यक्रम में थे. इसी बीच उनके मोबाइल पर हत्या की धमकी दी थी. फिर दूसरे दिन 25 दिसंबर की दोपहर 12.10 में भी उनके मोबाइल पर फोन कर 24 घंटे के अंदर गोली से छलनी कर देने की धमकी दी गयी थी. संजीव चौहान ने इसकी प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज करायी थी.