मुजफ्फरपुर : स्मार्ट सिटी टॉप-20 से पहले भेजे गये प्रस्तावों की सच्चाई जानने के लिए केंद्रीय टीम लगातार शहर में कैंप की हुई है. केंद्र की ओर से प्रतिनियुक्त पार्टिसिपेटरी रिसर्च इन एशिया (प्रिया) नामक एजेंसी के पदाधिकारी सोमवार को दिनभर नगर निगम से लेकर आलिया कंसेल्टिंग एजेंसी के दफ्तर तक पहुंच स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की बिंदुओं को खंगालने में जुटी हुई थी.
नगर आयुक्त के साथ निगम के इंजीनियर व स्मार्ट सिटी सेल में शामिल पदाधिकारी व कर्मचारी से आयोजित कार्यक्रमों के बारे में अलग-अलग जानकारी लेने में व्यस्त दिखी. टीम अब उन लाेगों के नाम पता ली है, जिन्हें स्मार्ट सिटी पर बेहतर निबंध लिखने के लिए पुरस्कृत किया गया है.
हालांकि, टीम में शामिल पदाधिकारी किसी भी तरह का सवाल देने से साफ इनकार कर रहे हैं. बताया जाता है कि टीम छह जनवरी तक शहर में रूकेगी. इसके बाद रिपोर्ट बना दिल्ली स्थित अपने हेड ऑफिस को भेजेगी. वहां से सीधे टॉप-20 प्रतियोगिता की जंग को लेकर केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय में बनाये गये के सेल के पास भेज दिया जायेगा.