23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रसव पीड़ा से नारी कराहत देत न कोई दर्शन

प्रसव पीड़ा से नारी कराहत देत न कोई दर्शनमांगों की पूर्ति के लिए लोक चेतना दल ने की सीएस कार्यालय की पूजासीएस चालीसा का किया वाचन, मुख्य द्वार के पास किया हवनसीएस को भगवान मान कर समस्याओं के समाधान की विनतीवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरसीएस कार्यालय के कर्मचारियों ने सोमवार की दोपहर ढाई बजे पहली बार सीएस […]

प्रसव पीड़ा से नारी कराहत देत न कोई दर्शनमांगों की पूर्ति के लिए लोक चेतना दल ने की सीएस कार्यालय की पूजासीएस चालीसा का किया वाचन, मुख्य द्वार के पास किया हवनसीएस को भगवान मान कर समस्याओं के समाधान की विनतीवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरसीएस कार्यालय के कर्मचारियों ने सोमवार की दोपहर ढाई बजे पहली बार सीएस चालीसा सुनी. ‘ऊं जय सिविल सर्जन जय जय हे सिविल सर्जन, तुमको निशिदिन ध्यावत रोग पीड़ित मरीजन. प्रसव पीड़ा से नारी कराहत देत न कोई दर्शन, धोखे से जो दरश भी आये करत ऊंची गर्जन…’ यह अंश सिविल सर्जन चालीसा के थे. इसके वाचन के साथ सीएस कार्यालय के मुख्य द्वार पर माला लटका कर पूजा व हवन भी किया गया. अपनी मांगों को सीएस तक पहुंचाने के लिए लोक चेतना दल के सदस्यों ने नया तरीका निकाला था. सदस्यों का कहना था कि वे सभी सीएस को भगवान मान कर पूजा करने आये थे. लेकिन सीएस नहीं हैं, इसलिए कार्यालय को ही भगवान मान कर पूजा कर रहे हैं. सदर अस्पताल में जितनी समस्याएं हैं, उसका समाधान सीएस ही कर सकती हैं. इसलिए उनकी पूजा जरूरी है. हमलोगों की पूजा से वे प्रसन्न होंगी तो समस्याएं दूर कर देंगी. मंत्रोच्चार, चालीसा व आरती गायन में रंजीत कुमार, पूनम झा, मिथिलेश देवी, कंचन देवी, सकिंदर कुमार, दिलीप कुमार व राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव कुमार झा शामिल थे.लोक चेतना दल ने रखी ये मांगें- डॉक्टरों के रिक्त पदों पर बहाली की जाये- अस्पताल में 24 घंटे महिला व शिशु रोग विशेषज्ञों की तैनाती की जाये- भरती मरीजों को गुणवत्तापूर्ण भोजन, पेयजल व दवा की सुविधा मिले- इंज्यूरी रिपोर्ट में गड़बड़ी पर रोक लगे- अस्पताल परिसर स्थित बंद पड़े चापाकल को चालू किया जाये- अस्पताल में चोरों से मुक्ति दिलायी जाये- वार्डों में शौचालय व स्नानघरों को स्वच्छ रखा जाये- नालों की सफाई की जाये व कीटनाशक का छिड़काव हो- आशा घर को अविलंब चालू किया जाये- बंद जेनरिक दवा दुकानों को चालू किया जाये- गुणवत्तापूर्ण पैथोलॉजिकल जांच की व्यवस्था हो- अनिबंधित क्लीनिकों को बंद कराया जाये- नवजात के इलाज के लिए एसएनसीयू को चालू कराया जाये- सभी सरकारी अस्पतालों में दवा की आपूर्ति की जाये- डॉक्टर व एएनएम की रोस्टर सूची वार्डाें में लगायी जाये- बंध्याकरण व सिजेरियन ऑपरेशन को सुचारू किया जाये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें