डिलीट मैसेज की रिकवरी से खुलेगा हत्या का राज इंजीनियर अंकित हत्याकांड – प्रभात व रामजी के मोबाइल से डिलीट मैसेज की रिकवरी के लिए विशेषज्ञ का मदद ले रही वैशाली पुलिस – 14 दिसंबर तक आने व जाने वाले मैसेज दोनों के मोबाइल में हैं सुरक्षित – दोनों को रिमांड पर लेने की प्रक्रिया शुरू वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर रिलायंस कंपनी के बिहार-झारखंड क्वालिटी इंजीनियर अंकित कुमार की हत्या में शामिल बिल्डर प्रभात कुमार झा व रामजी पटेल के मोबाइल से डिलीट मैसेज को रिकवरी करने में वैशाली पुलिस जुटी है. इसके लिए दोनों के सिम कार्ड से डिलीट मैसेज रिकवर करने के लिए मोबाइल इंजीनियर की मदद ली जा रही है. एसएसपी राकेश कुमार ने कहा कि डिलीट मैसेज के रिकवरी होने के बाद और कई राज खुलने की उम्मीद है. मोबाइल में 14 दिसंबर तक का मैसेज सुरक्षित है प्रभात झा व रामजी पटेल के मोबाइल में 14 दिसंबर तक जो मैसेज भेजे गये हैं और आये हैं, वे सुरक्षित हैं. जबकि उसके बाद का एक भी मैसेज उनके मोबाइल में नहीं है. मैसेज बॉक्स में पर्याप्त जगह है जिससे मैसेज अपने आप डिलीट नहीं हो सकता है. पुलिस ने प्रभात झा व रामजी पटेल से मैसेज डिलीट केने के संबंध में पूछताछ की थी जिसका दोनों ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया था. प्रभात व रामजी को रिमांड पर लेगी पुलिस वैशाली पुलिस प्रभात झा व रामजी पटेल को रिमांड पर लेगी. इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. एसएसपी राकेश कुमार ने कहा कि अंकित कुमार हत्याकांड में अभी कई राज खुलने बाकी हैं. इस मामले में गिरफ्तार प्रभात व रामजी को रिमांड पर लेने की प्रक्रिया चल रही है. इस हत्याकांड में और भी कई लोग शामिल हैं. इनका खुलासा दोनों से पूछताछ के बाद होगा. वैशाली पुलिस अंकित हत्याकांड में परिवार के भी कुछ लोगों के शामिल होने की बात कह रही है, लेकिन उनके नामों का खुलासा अनुसंधान प्रभावित होने के कारण नहीं कर रही है.
BREAKING NEWS
Advertisement
डिलीट मैसेज की रिकवरी से खुलेगा हत्या का राज
डिलीट मैसेज की रिकवरी से खुलेगा हत्या का राज इंजीनियर अंकित हत्याकांड – प्रभात व रामजी के मोबाइल से डिलीट मैसेज की रिकवरी के लिए विशेषज्ञ का मदद ले रही वैशाली पुलिस – 14 दिसंबर तक आने व जाने वाले मैसेज दोनों के मोबाइल में हैं सुरक्षित – दोनों को रिमांड पर लेने की प्रक्रिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement