कुशी का होगा सर्वांगीण विकास: सांसदप्रतिनिधि, पानापुर कुशी स्थित बुद्ध महापरिनिर्वाण स्थल पर स्तूप निर्माण का शिलान्यास रविवार को वैशाली के सांसद रामा सिंह ने किया. इस अवसर पर पुस्तक का लोकार्पण किया गया. साथ ही स्थानीय विधायक अशोक चौधरी व बोचहां विधायक बेबी कुमारी काे सम्मानित किया गया. अध्यक्षता चंद्रभूषण सिंह चंद्र ने की. संचालन किया भाजपा नेता प्रो राजेंद्र पांडेय ने.शिलान्यास समारोह में सांसद ने कहा कि बुद्ध का महापरिनिर्वाण स्थल कुशी में है, न कि यूपी के कसिया में इसकी चर्चा इतिहास में भी है. स्पष्ट है कि यहीं पर बुद्ध ने महापरिनिर्वाण प्राप्त किया था. इसमें किसी तरह की शंका नहीं है. सांसद ने कहा कि उन्होंने अपने प्रयास से बुद्ध सर्किट के लिये पांच सौ करोड़ रुपये का आवंटन करवाया है. संसद की अगामी सत्र में इस स्थल को पर्यटन स्थल का मान्यता दिलाने व इसके विकास के मामले को उठायेंगे. जरूरत पड़ी तो पीएम से भी मुलाकात करेंगे. उन्होंने श्री चंद्र की पुस्तक ‘बुद्ध महापरिनिर्वाण स्थल यूपी के कसिया नहीं मुजफ्फरपुर का कुशी’ की बाबत कहा कि इसमें काफी अहम जानकारी है. विधायक अशोक चौधरी ने कहा की इस स्थल के विकास में पूरा सहयोग करेंगे. इसे विधानसभा में उठाकर विकास की मांग करेंगे. अपनी ओर से भी सहायता करेंगे. विधायक बेबी कुमारी ने कहा की इस स्थल की विकास के लिये हर संभव प्रयास करेंगे. स्थानीय विधायक के साथ इस मामला को उठायेंगे. कार्यक्रम में सचिदानंद चौधरी की पुस्तक क्षीर सागर की खोज का विमोचन भी किया गया. लेखक ने पुस्तक में वर्णित तथ्यों की चर्चा की. पिनाकी झा ने धन्यवाद् ज्ञापन किया. मौके पर राजद नेता हैदर आजाद, देवांशु किशोर, सचिदानंद ठाकुर, हर्षवर्धन ठाकुर, जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष प्रियदर्शिनी शाही, रालोसपा के शशि कुमार सिंह, अजय शर्मा, अनय राज, उमेश्वर ठाकुर, आदि लोग मौजूद थे. सांसद से की सड़क की मांग भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रो राजेंद्र पाण्डेय ने सांसद रामकिशोर सिंह से पोखरैरा से कुशी और जोलगाम से गोदाई फुलकहाँ तक पक्की सड़क बनबाने की मांग की है. पूर्व मुखिया उमेश्वर ठाकुर ने बुद्ध स्थल के ठीक बगल से गुजरने वाली जाने वाली मुजफ्फपुर से साहेबगंज तक जाने वाली सड़क की पक्कीकरण की मांग की. श्री ठाकुर ने कुशी मध्य विद्यालय को उच्च विद्यालय बनाने की मांग की. सांसद व विधायक ने सकारात्मक आश्वासन दिया. कांटी. थाना क्षेत्र के कांटी कोठिया निवासी मनिया देवी का पति बीते शुक्रवार से गायब है. मनिया ने थाने में आवेदन दिया है. इसमें कहा है की वह सब्जी बेचने कांटी बाजार गई थी. इस बीच सब्जी लादने वाला ठेला लाने गया पति कमल सहनी गायब हो गया. थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया की मामले की छानबीन की जा रही है.
BREAKING NEWS
Advertisement
कुशी का होगा सर्वांगीण विकास: सांसद
कुशी का होगा सर्वांगीण विकास: सांसदप्रतिनिधि, पानापुर कुशी स्थित बुद्ध महापरिनिर्वाण स्थल पर स्तूप निर्माण का शिलान्यास रविवार को वैशाली के सांसद रामा सिंह ने किया. इस अवसर पर पुस्तक का लोकार्पण किया गया. साथ ही स्थानीय विधायक अशोक चौधरी व बोचहां विधायक बेबी कुमारी काे सम्मानित किया गया. अध्यक्षता चंद्रभूषण सिंह चंद्र ने की. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement