सड़क व रेल हादसों 467 मौतें -जनवरी 2015 से दिसंबर तक 1075 शवों का पोस्टमार्टम-एनकेएमसीएच में दर्ज पास्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार-मृतकों में अधिकतर युवा शामिलसंवाददाता, मुजफ्फरपुरतेज रफ्तार व लापरवाही के कारण जनवरी से दिसंबर तक 467 लोगों की जान गयी. इसमें अधिकतर युवा हैं, जिन्होंने विभिन्न सड़क व रेल हादसों में अपनी जान गंवा दी़ एसकेएमसीएच स्थित एफएमटी विभाग में दर्ज पोस्टमार्टम रिपोर्ट यह बता रही है़ इस वर्ष 1075 शवों का पोस्टमार्टम हुआ. इसमें 657 पुरुष व 418 महिलाएं हैं. खास बात यह है कि इन मरने वालों में 156 की शिनाख्त भी नहीं हो सकीं. शीतगृह में तीन दिनों तक रखकर पुलिस व अस्पताल प्रशासन ने पहचान कराने की कोशिश भी की. कुछ मामलों में जरूरी प्रक्रिया अपनायी गयी, तो कई में केवल कागजी कोरम पूरा करके शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस वर्ष सड़क हादसों में 416 लोग मरे. वहीं जीआरपी द्वारा 78 लोगों का पोस्टमार्टम कराया गया़ इसमें 51 लोगों की मौत ट्रेन से कटने या फिर ट्रेन से गिरने की वजह से हुई़ इसके अतिरिक्त 27 लोगों की मौत स्टेशन पर ठंड लगने या फिर बीमारी के कारण हो गयी़
BREAKING NEWS
Advertisement
सड़क व रेल हादसों 467 मौतें
सड़क व रेल हादसों 467 मौतें -जनवरी 2015 से दिसंबर तक 1075 शवों का पोस्टमार्टम-एनकेएमसीएच में दर्ज पास्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार-मृतकों में अधिकतर युवा शामिलसंवाददाता, मुजफ्फरपुरतेज रफ्तार व लापरवाही के कारण जनवरी से दिसंबर तक 467 लोगों की जान गयी. इसमें अधिकतर युवा हैं, जिन्होंने विभिन्न सड़क व रेल हादसों में अपनी जान गंवा दी़ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement