30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 से विकलांगता जांच के लिए लगेगा शिविर

15 से विकलांगता जांच के लिए लगेगा शिविर संवाददाता, मुजफ्फरपुर : नि:शक्तों की जांच के लिए 15 जनवरी से जिले में शिविर का आयोजन किया जायेगा. शिविर में अस्थि नि:शक्त जांच के लिए फीजियोथेरेपिस्ट, बहरापन जांच के लिए आरडीओ मीटर व आडीयोलॉजिस्ट, मानसिक नि:शक्त की जांच मनोचिकित्सक उपस्थित रहेंगे. शहर से लेकर प्रखंडों तक इसके […]

15 से विकलांगता जांच के लिए लगेगा शिविर संवाददाता, मुजफ्फरपुर : नि:शक्तों की जांच के लिए 15 जनवरी से जिले में शिविर का आयोजन किया जायेगा. शिविर में अस्थि नि:शक्त जांच के लिए फीजियोथेरेपिस्ट, बहरापन जांच के लिए आरडीओ मीटर व आडीयोलॉजिस्ट, मानसिक नि:शक्त की जांच मनोचिकित्सक उपस्थित रहेंगे. शहर से लेकर प्रखंडों तक इसके लिए अलग-अलग तिथि निर्धारित की गई है. केवल मानसिक नि:शक्त की जांच सिर्फ जिला मुख्यालय सदर अस्पताल में होगा. वहीं प्रखंड मुख्यालय में शेष नि:शक्तों की जांच की जायेगी. इस संबंध में डीएम ने संबंधित पदाधिकारी काे निर्देश जारी कर दिया है. जिसमें कहा गया है कि निर्धारित तिथि को सही समय से शिविर का संचालन किया जाये. प्रखंड तिथि मुशहरी 15 व 18 जनवरी मुरौल 19 जनवरीनगर क्षेत्र 20 जनवरीसकरा 21 व 22 जनवरीगायघाट 23 व 25 जनवरीबंदरा 27 जनवरीमीनापुर 28 व 29 जनवरीबोचहां 30 जनवरीऔराई 1 व 2 फरवरीकटरा 3 व 4 फरवरीमोतीपुर 6 व 8 फरवरीकांटी 5 फरवरीसाहेबगंज 9 व 10 फरवरीसरैया 11 व 13 फरवरीपारू 15 व 16 फरवरीकुढ़नी 17 व 18 फरवरीमड़वन 19 फरवरी ———————-बॉक्समानसिक जांच सदर अस्पताल में, अलग-अलग तिथि में प्रखंडों के नि:शक्तों की होगी जांच22 फरवरी : मुशहरी, नगर निगम क्षेत्र, मुरौल, सकरा व बंदरा23 फरवरी : गायघाट, मीनापुर, बोचहां व औराई24 फरवरी : कटरा, कांटी, मोतीपुर व साहेबगंज25 फरवरी : सरैया, पारू, कुढ़नी व मड़वन 26 फरवरी : सभी प्रखंडों के अभियान समाप्ति के बाद छूटे हुए नि:शक्तों के लिए जिला स्तर पर विशेष शिविर लगेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें