18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल तक हो जायेगा अंकित हत्याकांड का खुलासा: एसएसपी

कल तक हो जायेगा अंकित हत्याकांड का खुलासा: एसएसपीमुजफ्फरपुर. रिलायंस कंपनी के बिहार झारखंड क्वालिटी इंजीनियर अंकित कुमार की हत्याकांड का खुलासा सोमवार तक कर दिया जायेगा. वैशाली एसएसपी राकेश कुमार ने कहां कि पुलिस अनुसंधान में हत्याकांड से जुड़े कई साक्ष्य मिले है. जिनके बिना पर अंकित हत्याकांड का खुलासा कर दिया जायेगा. उन्होंने […]

कल तक हो जायेगा अंकित हत्याकांड का खुलासा: एसएसपीमुजफ्फरपुर. रिलायंस कंपनी के बिहार झारखंड क्वालिटी इंजीनियर अंकित कुमार की हत्याकांड का खुलासा सोमवार तक कर दिया जायेगा. वैशाली एसएसपी राकेश कुमार ने कहां कि पुलिस अनुसंधान में हत्याकांड से जुड़े कई साक्ष्य मिले है. जिनके बिना पर अंकित हत्याकांड का खुलासा कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि परिजन ने कंपनी के अधिकारी पर हत्या के आरोप लगाये थे. जबकि अनुसंधान में यह बात साबित हो गयी कि अंकित को उस दिन कंपनी की ओर से कोई वाहन नहीं भेजे गये थे. पुलिस अंकित के कॉल डिटेल पर जब कार्य शुरू किया तो हत्याकांड के राज खुद व खुद खुलते चले गये. उन्होंने एक और व्यक्ति के हिरासत में लेने की बात कही है. हिरासत में लिये व्यक्ति ने पूछताछ में कई बातों का खुलासा किया है. जिसके बिना पर वैशाली पुलिस हत्याकांड का खुलासा करने का दावा कर रही है. हत्या के आधे घंटे बाद मोबाइल बंद किया गयाअंकित की हत्या का समय पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में जो दर्शाया गया है. उस अनुसार मोबाइल हत्या के आधा घंटा बाद बंद किया गया है. अंतिम मोबाइल लोकेशन अंकित का वैशाली व मुजफ्फरपुर के फकूली बताया गया है. पुलिस सूत्रों की माने तो अंकित के मोबाइल पर जो आठ बजे के करीब फोन आया था. वह कॉल उसके परिचित का ही आया था. अंकित की पत्नी रागिनी ने फोन आने वाले नंबर की पहचान की है. इधर मोबाइल डिटेल से पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि जिस नंबर से अंकित को फोन आया था, उसी नंबर से उसकी पत्नी रागिनी को भी रविवार की रात फोन किया गया था. वैशाली पुलिस ने अंकित के मोबाइल से उस रात किसी महिला के बातचीत की भी रिकॉडिंग रागिनी को सुनाया था. लेकिन रागिनी उस आवाज को नहीं पहचानने की बात कहीं. शुक्रवार व शनिवार को वैशाली पुलिस ने अंकित के परिजन से कोई पूछताछ नहीं की है. यह था मामला रिलायंस कंपनी के बिहार झारखंड क्वालिटी इंजीनियर अंकित कुमार की हत्या रविवार की रात्रि कर दी गयी है. उनके शव को हाजीपुर-जंदाहा एनएच-103 के चकबीबी गांव में फेंक दिया. इंजीनियर की गाड़ी और चालक भी गायब है, जिसका कोई सुराग नहीं मिला है. अपराधियों ने बीती रात उसकी हत्या कर शव को बरांटी ओपी क्षेत्र के चकबीबी गांव के पास सड़क किनारे गड्ढ़े में फेंक दिया. सोमवार की सुबह शव पाये जाने के बाद उसकी पहचान पास से मिले कंपनी पहचान पत्र और ड्राइविरंग लाइसेंस के आधार पर किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें