28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेल से बढ़ती है स्वस्थ प्रतस्पिर्द्धा की भावना: सांसद

खेल से बढ़ती है स्वस्थ प्रतिस्पर्द्धा की भावना: सांसदप्रतिनिधि, सकराकटेसर लोहरगामा गांव के रामजानकी खेल मैदान में शनिवार को एलसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट शुरु हुआ. इसका उद‍्घाटन सांसद अजय निषाद व विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर ने संयुक्त रूप से किया. उद‍्घाटन मैच में सकरा की टीम ने बाजी को 9 रनाें से शिकस्त दे दी. […]

खेल से बढ़ती है स्वस्थ प्रतिस्पर्द्धा की भावना: सांसदप्रतिनिधि, सकराकटेसर लोहरगामा गांव के रामजानकी खेल मैदान में शनिवार को एलसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट शुरु हुआ. इसका उद‍्घाटन सांसद अजय निषाद व विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर ने संयुक्त रूप से किया. उद‍्घाटन मैच में सकरा की टीम ने बाजी को 9 रनाें से शिकस्त दे दी. विजेता टीम के सुमित मैन ऑफ द मैच चुने गये.टॉस जीतकर सकरा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 195 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया. जवाब में बाजी की टीम ने भी शानदार खेल दिखाया. हालांकि टीम 186 रनों पर सिमट गयी. इससे पूर्व आयोजन समिति के अध्यक्ष रामहिलिस राय की अध्यक्षता में हुये उद‍्घाटन समारोह में सांसद ने कहा कि इस तरह के आयोजन हर दृष्टिकोण से सराहनीय हैं. इससे ग्रामीण इलाकों में खेल को बढ़ावा मिलता है. स्वस्थ प्रतिस्पर्द्धा की भावना बढ़ती है. खेल-कूद स्वास्थ्य की दृष्टि से भी फायदेमंद होता है. यह करियर बनाने में भी सहायक है. उन्होंने अपने कोष से खेल मैदान के एक किनारे सामुदायिक भवन निर्माण का ऐलान किया. इससे पूर्व विधान पार्षद ने कहा कि खेल भावना का पूरा ध्यान रखें. कार्यक्रम में विधायक लालबाबू राम भी थोड़ी देर के लिये शामिल हुये. उद‍्घाटन कार्यक्रम को प्रमुख अनिल राम, जिला पार्षद सुरेश यादव, पूर्व जिपस मो फैयाज अहमद, मुखिया इंद्रभूषण सिंह, मो अली, तेतर पासवान, रंजीत राय आदि ने भी संबोधित किया. अलीसराय ने सरमस्तपुर को हरायासकरा. अलीसराय गांव के खेल मैदान में यूथ प्रीमियर लीग 2016 शनिवार को शुरु हुआ. इंस्पेक्टर गोरख बैठा ने इसका उद‍्घाटन किया. उद‍्घाटन मैच में अलीसराय की टीम ने आठ रनों से सरमस्तपुर की टीम को हरा दिया. अलीसराय ने 118 रन बनाये. जबाब में सरमस्तपुर की टीम 110 रन ही बना सकी. मैन ऑफ द मैच अलीसराय के शमशाद रहे. मौके पर आयोजन समिति के संजीव कुमार पप्पू, वीरेंद्र कुमार, राजकुमार सिंह, सुरेंद्र सिंह, संजय सिंह आदि थे. गरीबों के बीच कंबल वितरण सकरा. भठंडी गांव स्थित पेट्रोल पंप के निकट शनिवार को जतिन दास एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी की ओर से कंबल वितरण किया गया. सोसाइटी के सचिव लालबाबू सिंह ने बताया कि गरीब व असहाय 50 महिला-पुरुषों को कंबल दिया गया. मौके पर अध्यक्ष ममता सिंह, चंदन सिंह, अजब सिंह आदि थे. एक सप्ताह में जमा करें रिपोर्टसकरा. बीडीओ राहुल कुमार ने शनिवार को आदेश जारी कर सभी प्रधानाध्यापकों से कहा है कि शिक्षकों के बकाये की विवरणी एक सप्ताह में जमा करें. बीडीओ ने बताया कि अद्यतन विवरणी नहीं मिलने के कारण भुगतान अद्यतन नहीं हो रहा है. शिक्षकों ने इसकी शिकायत डीपीओ से की थी. डीपीओ स्थापना के आदेश के अनुरूप अद्यतन विवरणी मांगी गयी है. मजदूर को बेहोश कर छह सौ छीना सकरा. ढोली स्टेशन पर शनिवार की सुबह हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस ट्रेन से बेहोशी की हालत में एक व्यक्ति को उतारा गया. स्थानीय लोगों ने उसे रेफरल अस्पताल में भरती करवाया. होश आने पर उसने खुद को समस्तीपुर जिला के जितवारपुर निवासी बसंत कुमार (40) बताया. उसने बताया कि ट्रेन में पास एक व्यक्ति ने नाक के पास रुमाल झाड़ दिया था. थोड़ी ही देर में वह बेहोश हो गया. उसकी जेब से छह सौ रुपये नशाखुरानों ने निकाल लिया. वह मुजफ्फरपुर से मजदूरी कर घर लौट रहा था. मारपीट में आधा दर्जन जख्मीसकरा. रामनगर गांव में शनिवार को जमीन रजिस्ट्री को लेकर दो भाइयों में मारपीट हो गयी. इसमें दोनों ओर से आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. इनमें तारा देवी, सचिन, शिल्पा, लाला ठाकुर, सुशीला देवी व पिंकी शामिल हैं. तारा देवी व लाला ठाकुर ने थाने में प्राथमिकी के लिये आवेदन दिया है. बोलेरो की ठोकर से युवक जख्मीसकरा. एनएच 28 पर पिपरी चौक के निकट शनिवार को बोलेरो की ठोकर से बाइक सवार बाजी गांव निवासी छोटू कुमार (22) गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल युवक को रेफरल अस्पताल में भरती कराया. गंभीर हालत देख चिकित्सक ने उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें