24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण क्षेत्रों में चौपाल लगाएं : जीएम

ग्रामीण क्षेत्रों में चौपाल लगाएं : जीएमविज्ञापन, फोटो : दीपक 5, 6, 7- बीओबी के जीएम ने 50 शाखा प्रबंधकों के साथ की समीक्षा- अटल पेंशन योजना में मुजफ्फरपुर रीजन देश में 8वें स्थान परसंवाददाता, मुजफ्फरपुर बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) के जीएम बिरेंद्र कुमार ने शनिवार को रीजन के 50 शाखा प्रबंधकों के साथ इमली-चट‍्टी […]

ग्रामीण क्षेत्रों में चौपाल लगाएं : जीएमविज्ञापन, फोटो : दीपक 5, 6, 7- बीओबी के जीएम ने 50 शाखा प्रबंधकों के साथ की समीक्षा- अटल पेंशन योजना में मुजफ्फरपुर रीजन देश में 8वें स्थान परसंवाददाता, मुजफ्फरपुर बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) के जीएम बिरेंद्र कुमार ने शनिवार को रीजन के 50 शाखा प्रबंधकों के साथ इमली-चट‍्टी स्थित एक होटल के सभागार में समीक्षा बैठक की. इसमें जीएम ने ग्रामीण शाखाओं के बीएम को कहा कि वह सप्ताह में एक दिन चौपाल लगाकर किसानों को कृषि संबंधित लोन की जानकारी दें. साथ ही वित्तीय जरूरत में आ रही समस्याओं को दूर करें. जीएम शाखा प्रबंधकों से कहा कि वह सरकार की योजना अटल पेंशन योजना में मुजफ्फरपुर 8वें स्थान पर आया है. पीपीएफ व मुद्रा कार्ड पर विशेष जोर देते हुए कहा कि अधिक से अधिक ग्राहकों को इससे जोड़ें. एनपीए रिकवरी पर जीएम ने कहा कि इसमें कोई कोताही नहीं होनी चाहिए. साथ ही कासा में तेजी लाये व बीसी सेंटरों की नियमित मॉनेटरिंग करे. बैठक में एजीएम बीके सिन्हा, डीआरएम वरुण कुमार, एसएम दीप ज्योति बोर ठाकुर, मार्केटिंग मैनेजर राहुल रौशन, चंदन श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे. सिक्योरिटी अधिकारी नियमित करें निरीक्षणजीएम ने बैंक शाखा व एटीएम की सुरक्षा को लेकर सिक्योरिटी ऑफिसर को निर्देश दिया गया कि वह नियमित रूप से बैंक शाखा व एटीएम का निरीक्षण करें. हाल में जहां-जहां शाखाएं खुली है वहां आर्म्स गार्ड, सीसीटीवी आदि का निरीक्षण करते रहें. वहीं एटीएम सिक्योरिटी को लेकर जरूरत के हिसाब से गार्ड की संख्या बढ़ायें. वहीं एटीएम रूम में लगे सीसीटीवी, अलार्म सिस्टम आदि की समय-समय पर जांच करें. वहीं गार्ड को भी प्रशिक्षित करें कि अगर उन्हें कोई सूचना मिलती है तो उसे तुरंत बतायें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें