दो एचएम निलंबित, दर्जनों शिक्षकों का वेतन रुका -बीडीओ की जांच रिपोर्ट पर कुढ़नी व पारू में कार्रवाई -डीएम के निर्देश पर डीइओ ने जारी की शो-कॉज नोटिससंवाददाता, मुजफ्फरपुर जिला शिक्षा पदाधिकारी गणेश दत्त झा ने कुढ़नी प्रखंड के बुनियादी विद्यालय केरवाडीह व प्राथमिक विद्यालय पोखरैरा कासिम के प्रधानाध्यापकों को निलंबित करते हुए शो-कॉज नोटिस भेजी है. इनके साथ ही बिना अनुमति विद्यालय से गायब मिले कुढ़नी व पारू प्रखंड के कई विद्यालयों के करीब दो दर्जन शिक्षकों को भी नोटिस जारी करते हुए वेतन भुगतान पर रोक लगा दी गई है. डीएम के निर्देश पर स्कूलों में शैक्षणिक गुणवत्ता व नियमित पढ़ाई की जांच के लिए सभी बीडीओ को भी जिम्मेदारी दी गई है. इसी क्रम में बीडीओ कुढ़नी ने केरवाडीह व पोखरैरा कासिम में निरीक्षण के दौरान काफी खामियां पाईं. सरकारी योजनाओं की स्थिति भी संतोषजनक नहीं मिली. इसके अलावा अन्य विद्यालयों के निरीक्षण में भी कई शिक्षक अनुपस्थित मिले. विद्यालय में उनके अवकाश के संबंध में कोई सूचना भी नहीं थी. एमडीएम व किचेन की स्थिति भी कई विद्यालयों में खराब मिली. इसी तरह बीडीओ पारू ने भी क्षेत्र के चार प्राथमिक विद्यालयों की जांच रिपोर्ट दी है, जहां कई शिक्षक बिना अवकाश के ही गायब थे. दोनों बीडीओ ने अपनी जांच रिपोर्ट डीएम को भेजी थी, जिसे गंभीरता से लेते हुए डीएम ने दो प्रधानाध्यापकों के निलंबन व अनुपस्थित शिक्षकों का वेतन रोकने का निर्देश दिया था. इसके साथ ही विद्यालयों में पठन-पाठन सुनिश्चित कराने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने को भी कहा है. शनिवार को इस संबंध में डीइओ ने कार्रवाई का आदेश जारी कर दिया.
BREAKING NEWS
Advertisement
दो एचएम निलंबित, दर्जनों शक्षिकों का वेतन रुका
दो एचएम निलंबित, दर्जनों शिक्षकों का वेतन रुका -बीडीओ की जांच रिपोर्ट पर कुढ़नी व पारू में कार्रवाई -डीएम के निर्देश पर डीइओ ने जारी की शो-कॉज नोटिससंवाददाता, मुजफ्फरपुर जिला शिक्षा पदाधिकारी गणेश दत्त झा ने कुढ़नी प्रखंड के बुनियादी विद्यालय केरवाडीह व प्राथमिक विद्यालय पोखरैरा कासिम के प्रधानाध्यापकों को निलंबित करते हुए शो-कॉज नोटिस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement