एलआइसी की नयी ‘जीवन लाभ’ योजनाफोटो : दीपक 8 नंबर, बिजनेस पेज- आठ से 59 वर्ष के लोग बीमा योजना का ले सकते हैं लाभ- बीमा अवधि 16, 21, 25 वर्ष व प्रीमियम भुगतान 10, 15 व 16 साल – तिमाही, छमाही व वार्षिक प्रीमियम के भुगतान की सुविधासंवाददाता, मुजफ्फरपुर एलआइसी नये साल में चार जनवरी को अपनी नयी बीमा योजना ‘जीवन लाभ’ को लांच कर रही है. जो एक सीमित प्रीमियम भुगतान लाभ सहित नॉन लिंक्ड बीमा योजना है. रविवार को एलआइसी के जोनल मैनेजर एनपी चावला देवी मंदिर रोड स्थित एलआइसी कार्यालय में इसकी लांचिंग करेंगे. सोमवार से आम लोग इसका लाभ उठा सकते हैं. उक्त जानकारी एलआइसी के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक तारानाथ झा ने शनिवार को मंडल कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि यह पॉलिसी 16 वर्ष, 21 वर्ष व 25 वर्ष के लिए है. प्रीमियम भुगतान की अवधि 10 वर्ष, 15 वर्ष व 16 वर्ष है. न्यूनतम बीमा दो लाख व अधिकतम की सीमा नहीं है. आठ वर्ष से लेकर 59 वर्ष के लोग योजना में शामिल हो सकते हैं. बीमा अवधि पूरा होने पर रिवर्जनरी बोनस व अंतिम अतिरिक्त बोनस के साथ परिपक्वता बीमा राशि का भुगतान किया जायेगा. अगर पॉलिसी अवधि में मृत्यु होने पर वार्षिक प्रीमियम का दस गुणा या मृत्यु की तिथि तक भुगतान किये गये प्रीमियम राशि का 105 प्रतिशत जो अधिक होगा बीमा धारक को मिलेगा. इसके अलावा इस बीमा में दुर्घटना मृत्यु, अपंगता लाभ राइडर, न्यू टर्म बीमा राइडर जैसे वैकल्पिक लाभ का प्रावधान है, जो ग्राहक स्वयं चुन सकते हैं. बीमा शुरू होने के तीन साल के बाद धारक सरेंडर वैल्यू का 90 प्रतिशत लोन ले सकते हैं. यह टैक्स फ्री है. एलआइसी अभिकर्ता, विकास अधिकारी व शाखा कार्यालय में चार जनवरी से यह बीमा योजना उपलब्ध है.
Advertisement
एलआइसी की नयी ह्यजीवन लाभह्ण योजना
एलआइसी की नयी ‘जीवन लाभ’ योजनाफोटो : दीपक 8 नंबर, बिजनेस पेज- आठ से 59 वर्ष के लोग बीमा योजना का ले सकते हैं लाभ- बीमा अवधि 16, 21, 25 वर्ष व प्रीमियम भुगतान 10, 15 व 16 साल – तिमाही, छमाही व वार्षिक प्रीमियम के भुगतान की सुविधासंवाददाता, मुजफ्फरपुर एलआइसी नये साल में चार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement