व्यावसायी से रंगदारी वसूल कर संतोष झा को पहुंचाया करता था गर्ग- सुतापट्टी व सोनारपट्टी के भी कई व्यापारी से रंगदारी वसूल किया था जय सिंधु गर्ग ने – कई जिलों में किराये के मकान लेकर रहते थे संतोष झा के गूर्गे – ठिकानों पर पुलिस कर रही है छापेमारी मुजफ्फरपुर. संतोष झा का रंगदारी का जाल दरभंगा,मोतिहारी से लेकर मुजफ्फरपुर तक भी फैल गया था. संतोष के लिये व्यापारियों से रंगदारी इन जगहो से जय सिंधु गर्ग वसूल किया करता था. रंगदारी की रकम जो व्यापारी देने में आना कानी किया करते थे. उनकी हत्या के लिये कुंदन, बाल मुकूंद बिट्ट उर्फ रोशन को सुपारी मिलती थी. सुपारी लेने के बाद यही तीनों जय संधु गर्ग के कहने पर व्यापारियों की हत्या किया करते थे. पुलिस के पूछताछ में तीनों ने जिले के कई व्यापारी के नाम का खुलासा किया है. जिससे संतोष झा के नाम पर रंगदारी वसूल की गयी है. रंगदारी देने वालों में सुतापट्टी व सोनार पट्टी के भी कई व्यापारी शामिल है. तीनों ने पुलिस को बताया कि जय जय सिंधु गर्ग से यह लोग संपर्क नहीं करते थे. उनके संपर्क में बालमुकूंद झा ही रहा करता था. काम आने के बाद बालमुकूंद ही सभी के साथ होटल में इनकी बैठक करवाता था,जहां हत्या की रकम और एडवांस गर्ग दिया करता था. पढ़ाई के नाम पर रुम ले रखा था बिट्ट बिट्ट कुमार उर्फ रोशन कुमार पढ़ाई करने के नाम पर कई जिलों में किराये का मकान ले रखा है. बिट्ट ने बताया कि पटना में भी संतोष झा के कई लोग किराये के मकान लेकर रह रहे है. मकान लेने के बाद संतोष झा के शूटर घटना को अंजाम देने के बाद किराये लिये मकान में ठहरते है. मामला शांत होने के बाद सभी ठहरे हुए मकान से दूसरे जिलों में शरण लेते है. गल्ला व्यापारी संतोष कुमार चौधरी की हत्या के लिये भी जय सिंधु गर्ग ने ही कुंदन से पहले संपर्क किया. जिसके बाद मीटिंग होटल में की गयी थी. संतोष की हत्या करने के लिये भी किसी ने गर्ग को सुपारी दी थी. पुलिस अब गर्ग के गिरफ्तारी व उसके बारे में जानकारी जुटा रही है. इसके साथ ही संतोष झा के कई ठिकानों का पता पुलिस को तीनो ने बताया है. जिसके बाद पुलिस छापेमारी कर रही है.
Advertisement
व्यावसायी से रंगदारी वसूल कर संतोष झा को पहुंचाया करता था गर्ग
व्यावसायी से रंगदारी वसूल कर संतोष झा को पहुंचाया करता था गर्ग- सुतापट्टी व सोनारपट्टी के भी कई व्यापारी से रंगदारी वसूल किया था जय सिंधु गर्ग ने – कई जिलों में किराये के मकान लेकर रहते थे संतोष झा के गूर्गे – ठिकानों पर पुलिस कर रही है छापेमारी मुजफ्फरपुर. संतोष झा का रंगदारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement