28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आमलोगों की समस्या का हो त्वरित नष्पिादन

आमलोगों की समस्या का हो त्वरित निष्पादनप्रतिनिधि, बोचहांविधायक बेबी कुमारी ने गुरुवार को कहा कि अधिकारी व कर्मी आमलोगों की समस्याओं को प्राथमिकता से निबटायें. अधिकारी गांवों में कैंप लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं निबटायें. हिदायत देते हुये कहा कि आम आवाम से किसी प्रकार की वसूली की गयी तो खैर नहीं. वे बोचहां प्रखंड मुख्यालय […]

आमलोगों की समस्या का हो त्वरित निष्पादनप्रतिनिधि, बोचहांविधायक बेबी कुमारी ने गुरुवार को कहा कि अधिकारी व कर्मी आमलोगों की समस्याओं को प्राथमिकता से निबटायें. अधिकारी गांवों में कैंप लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं निबटायें. हिदायत देते हुये कहा कि आम आवाम से किसी प्रकार की वसूली की गयी तो खैर नहीं. वे बोचहां प्रखंड मुख्यालय में अधिकारियों व कर्मियों से मुखातिब थीं. उन्होंने कहा कि समय पर कार्यालय पहुंचे. मोबाइल नंबर व नाम सूचना पट पर अवश्य रहे. विधायक ने इस दौरान आम लोगों की समस्याएं भी सुनी. कहा कि 11 जनवरी को आम लोगों व अधिकारियों के साथ संवाद कार्यक्रम होगा. इसमें लोग अपनी समस्या रखेंगे, अधिकारी उसका जवाब देंगे. बैठक में बीडीओ सिद्धाथ कुमार, सीओ सतीश कुमार, बीएओ अरुण कुमार, बीइओ संगीता कुमारी, सुशांत कुमार, प्रमुख सुभद्रा देवी, मुखिया रामश्रेष्ठ सहनी, रामकरण सहनी, अमोद मिश्रा, पंसस सुनील कुमार, ज्वार बैठा, अनिल यादव, दिलीप सिंह आदि थे. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, हमारी प्राथमिकताबोचहां. डीपीएस इंटरनेशनल स्कूल की निदेशक रीता पराशर ने गुरुवार को कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना उनकी पहली प्राथमिकता है. बच्चों का सर्वांगीण विकास कैसे हो इसका पूरा ध्यान रखा जाता है. पढ़ाई के अतिरिक्त खेलकूद, स्वीमिंग, संगीत आदि के क्षेत्र में भी बच्चों को पारंगत किया जाता है. कंप्यूटर शिक्षा के माध्यम से उन्हें देश-दुनियां से जोड़ने का काम किया जाता है. योग्य शिक्षकों की टीम बच्चों को बेहतर शिक्षा देने में लगी रहती है. निदेशक ने कहा कि अभी तीन सौ बच्चों की पढ़ाई यहां करायी जाती है. स्कूल के संसाधनों में बढोत्तरी कर फिर से एडमिशन शुरु किया गया है. मौके पर रत्नशंकर पराशर भी थे. न्यू ईअर पर झूमे छात्रबोचहां. डीपीएस इंटरनेशनल स्कूल के हॉस्टल में नव वर्ष के आगमन पर बच्चों व शिक्षक-शिक्षिकाओं ने जश्न मनाया. संगीत की धुनों पर बच्चे थिरके. इस दौरान शिक्षक-शिक्षिकाओं ने उत्साहवर्द्धन किया. तरंग प्रतियोगिताबोचहां. रामदास मझौली व बलिया इंद्रजीत में तरंग प्रतियोगिता हुई. इसमें कुंदन, नेसार, पूजा, नेहा, राजेश, चंदन, अर्चना आदि प्रतिभागियों ने प्रतिभा दिखायी. मौके पर सीआरसी रामाशंकर यादव, विशालराज, शशिशेखर, योगेंद्र कापर, मो नसरुल्लाह, कृष्णचंद्र प्रसाद आदि थे. ठंड से युवक की मौतबोचहां. कर्णपुर दक्षिणी के भगवानपुर धरना टोला निवासी बहादुर सहनी (27) की मौत ठंड से हो गयी. वह काली सहनी का पुत्र था. मुखिया विष्णुदेव सहनी ने कबीर अंत्येष्टि के तहत तीन हजार रुपये दिये. वहीं सीओ सतीश कुमार ने 21 सौ व बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने एक हजार रुपये की सहायता दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें