बंटाईदार किसान भी बेचेंगे पैक्स और व्यापार मंडल में धान धान खरीद के लिए बिहार सरकार ने सूबे में बनायी नयी नीति खाद्य और उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने अधिकारियों को दिया टास्कधान खरीद के लिए बटाईदार किसानों का होगा रजिस्ट्रेशन कृषि विभाग करेगा आवेदन का सत्यापन और किसानों का पंजीयनसंवाददाता, मुजफ्फरपुर बड़े किसानाें की जमीन लेकर बटाई खेती करने वाले किसानों के लिए अच्छी खबर है. बिहार सरकार ने उनके लिए भी कुछ नये नियम बनाये हैं. इस नियम के तहत बंटाईदार किसान भी पैक्स और व्यापार मंडल में पूरी कीमत पर धान बेचेंगे. सरकार उनके धान की पूरी कीमत उनके खाते में भुगतान करेगी. अब उनकी मेहतन के साथ इंसाफ किया जायेगा. यानी उनका धान बिचौलिया नहीं सरकार खरीदेगी. खाद व उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव पंकज कुमार ने सभी प्रमंडलीय आयुक्त और डीएम को निर्देश दिया है. विभाग का कहना है कि जो किसान अपनी जमीन पर खेती नहीं करते हैं वैसे किसानों को अपनी फसल के उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं मिल पाता है. उन्हें पूंजी और श्रम लगाने के बाद भी नुकसान हो जाता है. ऐसे किसानों के लिए भी ऑनलाइन निबंधन की व्यवस्था की गई है. पंजीयन के लिए दूसरे की जमीन पर खेती करने वाले किसान भूमि की विवरणी के साथ फोटोयुक्त पहचान पत्र के आधार पर आवेदन दे सकते हैं. ऐसे किसानों से आवेदन प्राप्त किये जाने का निर्देश दिया गया है. किसानों के द्वारा खेती की जाने वाली भूमि व फोटो युक्त पहचान पत्र के सत्यापन के बाद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा. ऐसे किसानों के आवेदन का सत्यापन और रजिस्ट्रेशन कृषि विभाग करेगा. यह व्यवस्था लागू कर दी गई है. इस कार्य में किसी भी स्तर से फर्जीवाड़ा नहीं हो, इसके लिए अधिकारियों को दायित्व सौंपा गया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
बंटाईदार किसान भी बेचेंगे पैक्स और व्यापार मंडल में धान
बंटाईदार किसान भी बेचेंगे पैक्स और व्यापार मंडल में धान धान खरीद के लिए बिहार सरकार ने सूबे में बनायी नयी नीति खाद्य और उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने अधिकारियों को दिया टास्कधान खरीद के लिए बटाईदार किसानों का होगा रजिस्ट्रेशन कृषि विभाग करेगा आवेदन का सत्यापन और किसानों का पंजीयनसंवाददाता, मुजफ्फरपुर बड़े किसानाें की जमीन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement