261 वाहनों का कटा चालान, 30 हजार जुर्मानाफोटो दीपकसंवाददाता, मुजफ्फरपुर : यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर बुधवार को यातायात इंस्पेक्टर सुधीर कुमार के नेतृत्व में शहर के विभिन्न स्थलों पर जांच अभियान चलाया गया. इसमें कुल 261 वाहनों का चालान किया गया. इसमें 75 वाहनों से ऑन स्पॉट 30,200 रुपये जुर्माना वसूला गया. वहीं 186 लोगों को लाल पर्ची थमाई गई. जिन्हें वाहन के अन्य कागजात के साथ निर्धारित तिथि पर यातायात थाने व परिवहन विभाग में बुलाया गया. जहां कागजात की जांच के बाद जुर्माने की कार्रवाई की जायेगी. अभियान मोतीझील पुल, कल्याणी, सरैयागंज, कंपनीबाग, जूरन छपरा, लक्ष्मी चौक आदि जगहों पर चला. ऑटो की नहीं हो रही जांचयातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त ने यातायात नियम के उल्लंघन को लेकर सभी प्रकार के वाहनों की जांच का आदेश दिया था. शुरुआत में कुछ दिनों तक सभी वाहनों की जांच हुई. लेकिन अभी ऑटो की जांच नहीं हो रही है. ऑटो चालकों की मनमानी बदस्तूर जारी है. इस पर कोई लगाम नहीं लगी. बीच रोड पर ऑटो रोकना, ओवर लोड चलना, पुल पर ऑटो रोकने का क्रम जारी है. दूसरी खबरटेस्टिंग में हो रही परेशानीमुजफ्फरपुर : परिवहन विभाग द्वारा वाहन चालकों को लाइसेंस निर्गत करने को लेकर सप्ताह में दो दिन बुधवार व शुक्रवार को जांच हो रही है. लेकिन एमवीआइ की ड्यूटी यातायात व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने में लगा दी गई. इसके बाद से वाहन चालकों को थोड़ी परेशानी होती है. जब एमवीआइ पुलिस लाइन में वाहन चालकों की टेस्टिंग में जाते है तो इधर अभियान नहीं चल पाता है. अभियान के कारण कई बार टेस्टिंग में जाने में लेट हो जाती है. इसको लेकर वाहन चालकों को टेस्टिंग के दौरान काफी इंतजार करना पड़ता है. तीसरी खबर23 वाहनों की हुई जांचमुजफ्फरपुर : कलेक्ट्रेट परिसर में मंदिर व नजारत के पास जर्जर अवस्था में सरकारी वाहनों के कबाड़ को निलाम का आदेश डीएम ने दिया था. इसके आलोक में एमवीआइ ने अब तक कलेक्ट्रेट परिसर में ऐसे 28 वाहनों की जांच की है. वहीं शेष सात वाहन किस विभाग से संबंधित है उसके रिकॉर्ड का कुछ पता नहीं चल पा रहा है. इसको लेकर खोजबीन जारी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
261 वाहनों का कटा चालान, 30 हजार जुर्माना
261 वाहनों का कटा चालान, 30 हजार जुर्मानाफोटो दीपकसंवाददाता, मुजफ्फरपुर : यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर बुधवार को यातायात इंस्पेक्टर सुधीर कुमार के नेतृत्व में शहर के विभिन्न स्थलों पर जांच अभियान चलाया गया. इसमें कुल 261 वाहनों का चालान किया गया. इसमें 75 वाहनों से ऑन स्पॉट 30,200 रुपये जुर्माना वसूला गया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement