22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संस्कृत की रक्षा से ही संस्कृति व भवष्यि सुरक्षित

संस्कृत की रक्षा से ही संस्कृति व भविष्य सुरक्षित -अनौपचारिक संस्कृत शिक्षण केंद्र का उद्घाटन फोटो::: संवाददाता, मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान -नयी दिल्ली की ओर से स्कूलों में अनौपचारिक संस्कृत शिक्षण केंद्र चलाए जा रहे हैं. बुधवार से मोनास्टिक इंगलिस स्कूल व मिथिलेश अध्ययन केंद्रम मेें इसकी शुरूआत हुई. वक्ताओं ने कहा कि संस्कृत की […]

संस्कृत की रक्षा से ही संस्कृति व भविष्य सुरक्षित -अनौपचारिक संस्कृत शिक्षण केंद्र का उद्घाटन फोटो::: संवाददाता, मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान -नयी दिल्ली की ओर से स्कूलों में अनौपचारिक संस्कृत शिक्षण केंद्र चलाए जा रहे हैं. बुधवार से मोनास्टिक इंगलिस स्कूल व मिथिलेश अध्ययन केंद्रम मेें इसकी शुरूआत हुई. वक्ताओं ने कहा कि संस्कृत की रक्षा से ही हमारी संस्कृति व भविष्य सुरक्षित रह सकता है. अखाड़ाघाट स्थित मोनास्टिक इंगलिस स्कूल में केंद्र का उद्घाटन रामेश्वर महाविद्यालय में संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ महेश्वर प्रसाद सिंह ने किया. कहा कि आज शिक्षक और छात्र अपने अधिकार व कर्तव्य को परस्पर समझें, तभी संस्कृत शिक्षा की विशेषता हमारी समझ में आएगी. भाषा बोलने से ही जीवित रहती है. डॉ समीर कुमार ने संस्कृत को प्राणवायु बताया. संचालन डॉ भक्तवत्सल ने किया. केंद्र संयोजक चंदन चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापित किया. कार्यक्रम में प्रियंका, डॉ कामिनी, डाॅ अरुण, सुजीत कुमार, गौतम कुमार, नीरज कुमार, उषा कुमारी, चंदन, प्रिया, अंजलि, वंदना, पूजा, रोशनी, सोनम, आरती, विवेक, रश्मि, रुचि, रजनी, अल्पना, चंचल, गंगा, आरती, विवेक, आशीष, अगुण आदि थे. केंद्राध्यक्ष गुंजन कुमार ने छात्र-छात्राओं को अध्ययन केंद्र में आने की सलाह दी. उधर, भोला चौक स्थित मिथिलेश अध्ययन केंद्रम में एमएसकेबी कॉलेज के संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ शक्ति शंकर मिश्र ने उद्घाटन किया. कहा कि संस्कृत का अध्ययन कर व्यक्ति सुसभ्य व सुसंस्कृत बन सकता है. शशिशेखर मिश्र ने संस्कृत के नियमित अध्ययन पर बल दिया. डॉ लक्ष्मी मिश्र ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इस अवसर पर गंगाधर मिश्र, रिंकू, प्रांजल, वसुंधरा, मीना सिंह, सुजल, अफरीन, आरजू, तुबा, विजय, निर्मल, निराला आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें