20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्मशान की भूमि पर कब्जा का आरोप

श्मशान की भूमि पर कब्जा का आरोप औराई. स्थानीय थाना क्षेत्र के महेशवाड़ा पंचायत के देवरा असली टोला के दर्जनों ग्रामीणों ने बुधवार को मुखिया लालबबू राय के नेतृत्व में थाने व अंचल में आवेदन दिया है. इसमें ग्रामीण रामरसीला राय, ब्रज किशोर राय, जय नारायण राय, शंभू राय, हरि किशोर राय, नंद किशोर राय, […]

श्मशान की भूमि पर कब्जा का आरोप औराई. स्थानीय थाना क्षेत्र के महेशवाड़ा पंचायत के देवरा असली टोला के दर्जनों ग्रामीणों ने बुधवार को मुखिया लालबबू राय के नेतृत्व में थाने व अंचल में आवेदन दिया है. इसमें ग्रामीण रामरसीला राय, ब्रज किशोर राय, जय नारायण राय, शंभू राय, हरि किशोर राय, नंद किशोर राय, गणेश राय पर श्मशान की छह एकड़ भूमि पर जबरन कब्जा करने का आरोप लगाया है. थाना प्रभारी जंगो राम ने दो दिनों में उक्त भूमि को कब्जा मुक्त कराने का आश्वासन दिया.चाैकीदार का निधन औराई. थाना क्षेत्र के धरहड़वा पंचायत के 55 वर्षीय चौकीदार बोधी पासवान का निधन मंगलवार की रात हार्ट अटैक से हो गया. थानाध्यक्ष जंगों राम ने इसकी पुष्टि की है. बीडीओ ने शिक्षक को डांटा औराई. प्रखंड क्षेत्र के मथुरापुर बुजुर्ग पंचायत के बसुआ गांव स्थित बेसिक स्कूल में बूथ सत्यापन करने बुधवार को पहुंचे बीडीओ मो मोइनुद्दीन ने स्कूल के प्रधान शिक्षक की अनुपस्थिति रहने व स्कूल की दुर्दशा को लेकर उपस्थित शिक्षक पृथ्वी कुमार को जमकर फटकार लगायी. बीडीओ ने बताया कि सभी अनुपस्थित शिक्षकों पर कार्रवाई की जायेगी.औराईकई हत्याओं के साथ सेयासी उलटफेर का गवाह रहा 2015. औराई. औराई के इतिहास में 2015 कई ताबड तोड हत्या का गवाह रहा, वहीं राजनितिक गलियारे में भी कई उलट फेर ने औराई के इतिहास में नई ईबारत लिख दी. जहां थाना क्षेत्र के मकसुदपुर निवासी चर्चित बेल्ट कारोबारी 45 वर्शिय मुशीर अहमद उर्फ लाल बाबु औराई निवासी डीडीटी कर्मी 30 वर्शिय विकास कुमार उर्फ बिकाउ, खेतलपुर निवासी 45 वर्शिय ईन्द्रा देवी के र्निमम हत्या के साथ बिहार टाइगर लेबरेशन फ्रंट के द्वारा रंगदारी मामले में भैरवस्थान व कोरीयाही के तीन कारोबारीयों की मौत समेत थाना क्षेत्र में दर्जन भर हत्याओं ने औराई की पुरसकुन फिजा को पुरी तरह हिला कर रख दिया वहीं प्रशासन के घटते विष्वास को लेकर मुशिर अहमद हत्याकांड में दोशी को पकडने में कोताही को लेक औराई थाने पर अनियंत्रित भीड ने तोड फोड की जबकि वर्तमान थानाघ्यक्ष जंगो राम को थाना क्षेत्र के कटौझा में शराब कारोबारीयों द्वारा जमकर पिटाई से प्रशासन की जग हंसाई भी चर्चा में रही. वहीं दुसरी ओर राजनितिक गलियारे में भी यह वर्श बडी उलटफेर का गवाह रहा, जदयु के कददावर नेता पुर्व सांसद डा. अर्जुन राय से संगठन के बल के सहारे पार्टी का टिकट झटकने वाले साघारण से व्यक्ति डा. सुरेन्द्र कुमार यादव ने औराई से भाजपा के रामसुरत राय को चुनावी दंगल में मात देकर घनवान होने के मिथक को भी तोड दिया. वहीं विगत 28 वर्शें तक औराई का प्रतिनिघित्व करने वाले पुर्व विघायक गणेश प्रसाद यादव का 2015 में चुनाव नहीं लडना भी क्षेत्र में चर्चा का विष्य रहा. वहीं राज्य में शराब बंदी की घोशना के उपरान्त औराई के युवकों द्वारा शराब के सेवन पर रोक के लिए दुघ का नि:शुल्क वितरण कर पियक्कडों को शराब की लत को छुडाने के अनोखी पहल भी चर्चा में रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें