राजेंद्र कृषि विवि पूसा के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ ए सत्तार ने बताया कि तीन जनवरी 2016 तक आसमान में बादल छा सकते हैं. उत्तर बिहार की आर्द्रता करीब 80 से 90 प्रतिशत व दोपहर में 45 से 55 प्रतिशत रहने का अनुमान है. अधिकतम तापमान 20 से 23 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान पांच से सात डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.
मंगलवार को अधिकतम तापमान 23.3 डिग्री सेल्सियस था जो सामान्य से 1.3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 5. 5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 3.0 डिग्री सेल्सियस कम है.