लैब जांच में 40 फीसदी गेहूं बीज अमानक गेहूं व मक्का बीजों के सैंपल लैब में फांक रहे धूल धूल 10 सैंपल की आयी रिपोर्ट में 4 बीज में अंकुरण खराब समय पर गेहूं बीज जांच नहीं, बाद में क्या होगी रिपोर्ट किसानों के साथ न्याय पर नहीं है किसी का ध्यान 95 हजार हेक्टेयर में गेहूं और 22 हजार में मक्का की खेती वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर गेहूं बीज जांच में बड़ा खेल हो रहा है. गेहूं बीज बोआई का समय पार कर गया लेकिन, यहां से भेजे गये बीजों के सैंपल लैब में धूल फांक रहे है. लैब में जिन 10 नमूनों की जांच हुई है इनमें से 4 सैंपल फेल हो गये. इन बीजों में अंकुरण नहीं आये. अगर और सभी सैंपल की जांच समय से हो जाती तो अमानक बीजों का आंकड़ा कुछ और हाेता? हालांकि इस मुद्दे पर कृषि विभाग के अधिकारी बहुत कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है. जिले में 95 हजार हेक्टेयर में गेहूं की खेती है. 20 हजार हेक्टेयर में मक्का की खेती. लिहाजा सभी बीज समय से जांच कर लिये जाते, डीएओ और जेडीए कार्यालय में रिपोर्ट आती तो किसान चिटिंग के शिकार कम होते. लेकिन इस वर्ष भी ऐसा नहीं हुआ. रबी की खेती कमोवेश हो गई है. अब अगर जांच रिपोर्ट आयेगी तो उसका क्या मतलब रह जायेगा? जानकारी के अनुसार, वर्ष 2015-16 में रबी की खेती के दौरान कृषि अधिकारियों ने 52 बीजों के सैंपल लिये. इनमें गेहूं, मक्का, मूली, मिर्च, टमाटर, भिंडी, सरसों, लोबिया और पालक का बीज शामिल था. 14 नवंबर से रबी सीजन के बीजों का सैंपल कलेक्शन शुरू हुआ. 17 दिसंबर तक बीजों का सैंपल लिया गया. कुल मिलाकर 52 सैंपल लिया गया. कायदे के साथ 15 दिनों में सभी सैंपल की रिपाेर्ट कृषि विभाग के अधिकारियों को मिल जानी चाहिए थी. जो नहीं हुआ. 26 नवंबर तक बीज विश्लेषण प्रयोगशाला ने केवल 10 सैंपल जांच कर रिपोर्ट डीएओ कार्यालय को दी है. इनमें से चार प्रकार के बीज अमानक पाये गये हैं. इनमें डीबीडब्ल्यू 17, एचीडी 2967, पीबीडब्ल्यू 343 और पीबीडब्ल्यू 373 बीज शामिल हैं. पूरे सैंपल की जांच होती तो किसानों को पता चलता खेती में कौन बीज प्रयोग करें. अगर इन बीजों की रिपोर्ट रबी की बोआई से पूर्व आती तो किसानों को काफी फायदा हो सकता था. लेकिन बीज विश्लेषण प्रयोगशाला से ऐसे वक्त रिपोर्ट आयेगी जब किसान रिपोर्ट लेकर कुछ नहीं कर सकते.
BREAKING NEWS
Advertisement
लैब जांच में 40 फीसदी गेहूं बीज अमानक
लैब जांच में 40 फीसदी गेहूं बीज अमानक गेहूं व मक्का बीजों के सैंपल लैब में फांक रहे धूल धूल 10 सैंपल की आयी रिपोर्ट में 4 बीज में अंकुरण खराब समय पर गेहूं बीज जांच नहीं, बाद में क्या होगी रिपोर्ट किसानों के साथ न्याय पर नहीं है किसी का ध्यान 95 हजार हेक्टेयर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement