दो किरायेदारों पर हत्या का आरोपइंजीनियर अंकित हत्याकांड- मृतक के बड़े भाई ने एसपी से जतायी आशंका- घटना के दिन से ही गायब हैं दोनों, बंद है मोबाइल – शव लाने को प्रभात ने साथ जाने से किया था इनकार- बिल्डर प्रभात व पटेल का निकाला जायेगा कॉल डिटेल वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर इंजीनियर अंकित कुमार उर्फ चुन्नू के मकान में किराये पर रह रहे बिल्डर प्रभात कुमार व पटेल जी पर परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं. सिटी एसपी आनंद कुमार से अंकित के बड़े भाई राजीव कुमार उर्फ मुन्नू ने कहा कि जिस वक्त अंकित की हत्या की खबर आयी थी, उसके बाद उसने प्रभात व पटेल जी को इसके बारे में बताया. जब अंकित का शव लेने के लिए प्रभात को साथ चलने को कहा गया तो उसने जाने से साफ इनकार कर दिया. उसने पटेल को साथ लेकर जाने की बात कह दी. रास्ते भर प्रभात पटेल से जानकारी लेता रहा अंकित के शव लेने जाने के दौरान प्रभात जी रास्ते भर मोबाइल पर पटेल से बातचीत करता रहा. इस दौरान जब उन्होंने प्रभात जी से बात करनी चाही तो उसने बात करने से साफ इनकार कर दिया. राजीव ने सिटी एसपी से कहा कि पटेल हर पल की जानकारी प्रभात को दे रहा था. यहां तक कि हम लोग किस रास्ते से जा रहे और लौट रहे हैं, उसकी भी जानकारी दी. मंगलवार को जब घर शव लेकर पहुंचे तो प्रभात अपने कमरे बंद करके गायब था. उसके मोबाइल पर संपर्क करने पर उनका मोबाइल बंद बता रहा है. घर वालों ने कहा कि वह सोमवार से ही घर नहीं आया है. राजीव ने कहा कि उसे पूरा विश्वास है कि अंकित की हत्या में प्रभात व पटेल का हाथ है. कॉल डिटेल निकाली जायेगीसिटी एसपी को अंकित के बड़े भाई राजीव ने पटेल व प्रभात के छह मोबाइल नंबर उपलब्ध कराये हैं. राजीव ने कहा कि इन नंबरों के कॉल डिटेल निकालने से जानकारी मिल सकती है कि अंकित की हत्या में कौन लोग शामिल हैं. प्रभात व पटेल को अंकित ने ही अपने मकान में किराये पर रखा था. दोनों अंकित के बारे में सबकुछ जानते थे. अंकित कहां जा रहा है और कब घर लौटेगा, इसकी भी जानकारी दोनों के पास रहती थी. ::: बयान :::सिटी एसपी ने कहा कि कॉल डिटेल निकाली जायेगी. इससे यह पता चल सकेगा कि अंकित को रात आठ बजे किसने कॉल किया था. इसके अलावा अंकित का अंतिम मोबाइल लोकेशन क्या था. उस दिन अंकित ने किस-किस से बाते की थी. आनंद कुमार, सिटी एसपी \\\\B
BREAKING NEWS
Advertisement
दो किरायेदारों पर हत्या का आरोप
दो किरायेदारों पर हत्या का आरोपइंजीनियर अंकित हत्याकांड- मृतक के बड़े भाई ने एसपी से जतायी आशंका- घटना के दिन से ही गायब हैं दोनों, बंद है मोबाइल – शव लाने को प्रभात ने साथ जाने से किया था इनकार- बिल्डर प्रभात व पटेल का निकाला जायेगा कॉल डिटेल वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर इंजीनियर अंकित कुमार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement