पांच महीने पहले मिली थी संतोष को धमकी- अहियापुर थाने में संतोष ने दर्ज करायी थी प्राथमिकी – घटना से पहले प्रभाष ने कॉल कर संतोष को घर से बुलाया था – कॉल डिटेल से पुलिस को मिले कई सुराग- अपराधियों के करीब पहुंचने का किया दावा संवाददाता, मुजफ्फरपुर अगर पुलिस हत्या की धमकी वाली शिकायत पर अमल करती तो शायद मेरे पति की जान बच जाती. संतोष धमकी देने वाले अपराधी की गिरफ्तारी के लिए बार-बार थाने पर जाया करते थे. बावजूद पुलिस ने धमकी देने वाले अपराधी को गिरफ्तार नहीं किया. ये बातें संतोष की पत्नी राधा देवी ने कहीं. राधा देवी ने कहा कि धमकी देने वाले अपराधी का फोन नंबर भी संतोष ने अहियापुर पुलिस को उपलब्ध कराया था. उस वक्त पुलिस ने यह कह कर इसे टाल दिया था कि किसी ने मजाक किया होगा. लेकिन उन्हीं अपराधियों ने संतोष की गोली मार हत्या कर दी. संतोष को कॉल कर प्रभाष ने घर से बुलाया था गल्ला व्यवसायी संतोष जब वसूली करके अपने घर लौटा था, उसके दस मिनट के बाद प्रभाष का कॉल संतोष के मोबाइल पर आया था. संतोष ने घर से निकले के समय पत्नी राधा को यह कह कर निकला था कि प्रभाष का कॉल आया है. उससे मिल कर कुछ देर में घर लौट आते हैं. नगर डीएसपी आशीष आनंद व अहियापुर थानाध्यक्ष चितरंजन ठाकुर ने मंगलवार को राधा देवी से पूछताछ की तो इस बात का खुलासा हुआ. पुलिस संतोष का कॉल डिटेल का खंगाल रही है कि संतोष को किस-किस ने कॉल किया था. प्रभाष का कॉल डिटेल खंगाल रही पुलिस पुलिस मंगलवार को प्रभाष का भी कॉल डिटेल खंगाल रही है. इसमें कुछ ऐसे नंबर मिले हैं, जिसकी जांच की जा रही है. प्रभाष के मोबाइल पर सोमवार की शाम कई कॉल आये थे. यह कॉल अहियापुर इलाके के आसपास के इलाकों से किया गया था. हालांकि पुलिस ने अभी प्रभाष से अधिक पूछताछ नहीं की है. नगर डीएसपी इस बात से इनकार भी नहीं कर रहे हैं कि संतोष की हत्या में उसके किसी करीबी का हाथ है. उन्होंने यह कहा कि कॉल डिटेल से कई राज खुले हैं जिनसे पुलिस अपराधी के करीब पहुंच चुकी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
पांच महीने पहले मिली थी संतोष को धमकी
पांच महीने पहले मिली थी संतोष को धमकी- अहियापुर थाने में संतोष ने दर्ज करायी थी प्राथमिकी – घटना से पहले प्रभाष ने कॉल कर संतोष को घर से बुलाया था – कॉल डिटेल से पुलिस को मिले कई सुराग- अपराधियों के करीब पहुंचने का किया दावा संवाददाता, मुजफ्फरपुर अगर पुलिस हत्या की धमकी वाली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement